आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एसपी ग्वालियर ने ली थाना प्रभारियों की बैठक...
चुनाव में व्यवधान न आए, इसलिए सभी पहले से ही चुनावी मोड में आ जाएं : SP ग्वालियर
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चन्देल,भापुसे ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार की देर रात तक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थानावार लंबित अपराधों, लंबित चालान, महिला संबंधी अपराध, प्रतिबंधात्मक एवं माइनर एक्ट तथा लंबित स्थाई वारंट व क्षेत्र की कानून के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इस अवसर पर बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा, सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध षियाज़ के.एम.,भापुसे सहित समस्त सीएसपी/एसडीओपीगण व थाना प्रभारीगण उपस्थित रहें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव निकट भविष्य में होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार का व्यवधान न आए, इसके लिए आप सभी पहले से ही चुनावी मोड में आ जाएं, इसके लिए आप आदतन अपराधियों व बदमाशों के खिलाफ कड़ाई से कार्यवाही कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि अपराधियों पर कार्यवाही में किसी भी तरह की ना नुकुर नहीं होनी चाहिए, क्योंकि अपराधी नहीं होगे तो अपराध नहीं होगा और आप शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न करा सकेंगे।
बैठक में उन्होने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह लंबित अपराधों का शीघ्रता से निकाल करें तथा अवैध हथियार, अवैध शराब व जुआ-सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें। बैठक में एसपी ग्वालियर ने लंबित संमस वारण्ट की शतप्रतिशत तामीली कराने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए। उन्होने कहा कि चुनाव के समय आचार संहिता लगने पर पुलिस की और जिम्मेदारी बढ़ती है, इसलिए अभी से अपराधों के निकाल में लगे और प्रतिदिन अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर लंबित अपराधों का निकाल कराए। सभी थाना प्रभारी जिला बदर और माइनर एक्ट की प्रभावी कार्यवाही करें। ऐसे बदमाश जो लगातार वारदातों को अंजाम देते है, इनकी गुण्डा फाइल तैयार करे और आदतन अपराधियों को जिला बदर करने की तैयारी करंे।
साथ ही माइनर एक्ट की कार्यवाही में तेजी लाए। पूर्व के चुनाव में विघ्न उत्पन्न करने वाले पुराने बदमाशों की संपूर्ण जानकारी रखें कि आजकल वह क्या कर रहे है, ऐसा ना हो वह फिर से चुनाव के समय व्यवधान उत्पन्न करें। एसपी ग्वालियर ने ग्वालियर जिले में नये आये पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश भी दिये और कहा कि जिससे आप लोगों को थाना क्षेत्र का माहौल और क्षेत्र को समझने में आसानी होगी तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर आप आसानी से उसे हैंडल कर सकेंगे। महिला संबंधी अपराध की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी पुलिसकर्मी के अनैतिक कार्य में लिप्त पाये जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments