G.NEWS 24 : PIMR में एलुमनाई इंटरैक्शन एवं एक्सपर्ट इंटरैक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संस्थान के पूर्व छात्र एवं छात्राओं को किया आंमत्रित...

PIMR में एलुमनाई इंटरैक्शन एवं एक्सपर्ट इंटरैक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में शुक्रवार 25.08.023 को दीक्षारम्भ समारोह के तीसरे दिन बी.काॅम., बी.सी.ए. तथा लाॅ प्रोग्राम का एलुमनाई इंटरैक्शन एवं एक्सपर्ट इंटरैक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें संस्थान के ही पूर्व छात्र एवं छात्राओं को आंमत्रित किया गया था। संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि एलुमनाई इंटरैक्शन एवं एक्सपर्ट इंटरैक्शन एक महत्वपूर्ण अवसर होता है जिसमें पूर्व छात्र एवं छात्राएॅं फिर से काॅलेज परिसर में आकर प्लेसमेंट अवसर का अपना अनुभव नये छात्र एवं छात्राओं के साथ साझा करते है और उन्होंने बताया कि आज का दिन हमारे संस्थान के लिये सुखद पल है जिसमें पूर्व छात्रों ने वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों के साथ अपने रोमांचित पलों को साझा किया। संस्थान की सह-निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर 27 वर्ष से अपनी सेवायें शिक्षा के क्षेत्र में ग्वालियर शहर में निरन्तर दे रहा है तथा संस्था के पूर्व छात्र-छात्राएॅ अपनी गुणवत्ता, पूर्ण शिक्षा, ज्ञान और व्यवहारिक प्रदर्शन के आधार पर देश-विदेश में अपना परचम लहरा रहे है।

 जो प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर अपने एलुमनाई की ख्याती पर गौरान्वित महसूस करता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये आज आॅरिएन्टेशन कार्यक्रम के दौरान एलुमनाई इंटरैक्शन एवं एक्सपर्ट इंटरैक्शन का कार्यक्रम संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया। लाॅ प्र्रोग्राम के एक्सपर्ट इंटरैक्शन में अतिथि के रूप में जस्टिस एम.के. मुदगल को आमंत्रित किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि विधि एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार के बहुत से अवसर है और अगर कोई एक बार विधि के क्षेत्र में आ जाता है तो वो कभी रिटायर नहीं होता वह जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता है उन्होंने बताया कि कानून की पढ़ाई करने के बाद न्यायाधीश, सरकारी वकील तथा कारपोरेट जगत में जाने का सुनहरा अवसर होता है एक विधि के छात्र को हमेशा समय की पाबंदी तथा भाषा पर कमान होना बहुत जरूरी है और आने वाला समय कानून के विद्यार्थियों के लिये एक सुनहरे सपने के समान है। 

इसी कड़ी में बी.काॅम. प्रोग्राम के एलुमनाई इंटरैक्शन एवं एक्सपर्ट इंटरैक्शन में संस्थान के ही पूर्व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया जिसमें मि. शेखर त्रिपाठी, एच.आर. जर्नलिस्ट, जयदीप इस्पात एण्ड अलाॅय लिमिटेड, (मोरिया सरिया), मिस साक्षी शिवहरे, आॅपरेशन एग्जीक्यूटिव वायने एज्युकेशन तथा मिस. समिधा अग्रवाल, चार्टेड अकाउन्टेंट, मै. लाहोती एण्ड लाहोती उपस्थित रहे। इन्होंने बताया कि कैसे हमने प्रेस्टीज में रहकर अपने अवसर तथा पर्सनलटी को संवारा है और इन्होंने नये छात्र-छात्राओं को बी.काॅम. प्रोग्राम में स्काॅप तथा रोजगार की उपलब्धि के बारे में भी बताया और सभी को मोटिवेट किया कि प्रेस्टीज में रहकर आप अपने कल को अच्छे से तैयार कर सकते है। 

इसी कड़ी में बी.सी.ए. प्रोग्राम के एलुमनाई इंटरैक्शन एवं एक्सपर्ट इंटरैक्शन में संस्थान के ही पूर्व छात्र व छात्राओं को आमंत्रित किया गया जिसमें मिस कंचन शर्मा, टेक्निकल कंसलटेंट सेल्स फाॅर्स तथा मि. अभिषेक चैहान, क्लिनिकल सास प्रोग्रामर काॅन्जीगल उपस्थित रहे। इन्होंने बताया कि बी.सी.ए. प्रोग्राम आने वाले समय का रोजगार के लिए एक अच्छा विकल्प है और आप इस कोर्स में एडमिशन लेकर अपने जीवन को एक अच्छा मुकाम दे सकते है। इन्होंने प्रेस्टीज के दिनों को याद करते हुय बताया कि प्रेस्टीज एक ऐसा संस्थान है जहां पर योग्य अध्यापकगण के द्वारा छात्र छात्राओं का सर्वागीण विकास होता है। इस एलुमनाई इंटरैक्शन एवं एक्सपर्ट इंटरैक्शन के समन्वयक डाॅ. अमिताभ महेश्वरी तथा डाॅ. रविन्द्र बाबू बी.काॅम. कोर्स, डाॅ. नितिन पहाड़िया तथा सहप्राध्यापक राम पालीवाल, बी.सी.ए. तथा प्राचार्य डाॅ. प्रबल प्रताप सिंह तथा सहप्राध्यापक आशीष यादव लाॅ कोर्स रहे तथा प्रोग्राम के सह-समन्वयक डाॅ. ब्रह्मानन्द शर्मा रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments