जिला पंचायत CEO ने सीएम हेल्पलाइनों की समीक्षा की...
CM हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर 11 PCO को मिली सजा !
मुरैना। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 11 PCO का इस माह का वेतन आहरित नहीं होगा। वही पोरसा CMO को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। यह निर्णय शनिवार को जिला पंचायत CEO इच्छित गढ़पाले ने लिया है। बता दें कि, बैठक में जिला पंचायत CEO ने सीएम हेल्पलाइनों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि ग्रामीण विकास की 479 सीएम हेल्पलाइन लंबित है। उनके लंबित होने के कारण जिले की रैंकिंग खराब हो रही है। इस पर CEO इच्छित गढ़पाले ने पोरसा तहसील के पांच, अंबाह के पांच, कैलारस के दो PCO का इस माह का वेतन न आहरित करने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही पोरसा के CMO को कारण बताओं नोटिस थमाया है। उन्होंने कहा कि सूचना के बावजूद पोरसा के CMO देवेंद्र जैन बैठक में अनुपस्थित पाए गए हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ACS को लिखा जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा चंबल कमिश्नर को भी लिखा जा रहा है। इस मौके पर बैठक में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments