कलेक्टर कार्यालय गेट पर ले रहा था रिश्वत...
लोकायुक्त ने बाबू को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा
सागर। सागर लोकायुक्त ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुये रिश्वत लेते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एक बाबू को पकड़ा है। आरोपी बाबू दमोह कलेक्टर कार्यालय गेट पर पेंशन प्रकरण के एवज में 5 हजार की रिश्वत ले रहा था। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि लक्ष्मी प्रसाद कोरी पिता जानकी प्रसाद निवासी हटा दमोह ने पेंशन प्रकरण तैयार करने एवं पेंशन चालू करवाने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दमोह के बाबू अभिषेक जैन से संपर्क किया था। बाबू अभिषेक जैन ने इसके एवज में लक्ष्मी प्रसाद से 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।
आज जैसे ही दमोह कलेक्टर कार्यालय गेट पर लक्ष्मी ने रिश्वत की रकम बाबू अभिषेक जैन को दी तो लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। कार्रवाई में ट्रेप अधिकारी निरीक्षक अभिषेक वर्मा, राजेश खेड़ बीएम द्विवेदी, शफीक खान, आशुतोष व्यास, संजीव अग्निहोत्री, विक्रम सिंह, निलेश पांडे, सुरेन्द्र सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।
0 Comments