आरोपी शहर में छोटी दुकानों पर करते थे सप्लाई...
पुलिस ने बरामद किये 1200 से अधिक प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के पेकेट
इंदौर। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में नकली व प्रतिबंधित सामग्री बेचने वाले अपराधियों की धरपकड के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र भारत ट्रेडर्स वेयर हाउस सियागंज रोड पर 02 व्यक्ति विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट बेच रहे हैं।
जिस पर क्राइम ब्रांच एवं थाना सेंट्रल कोतवाली की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में उक्त संदिग्ध आरोपीयो को पकड़ा गया व नाम पूछते आरोपी (1). दीपक वसाइनी निवासी पैलेस कॉलोनी जूनी इंदौर,(2). कैलाश नागपाल नि. माणिकबाग रोड इंदौर होना बताया। आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेते आरोपियो के पास से कई बॉक्स प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के मिले, जिसपर किसी भी प्रकार की स्वास्थ संबंधित चेतावनी नही लिखी होना पाया।
दोनो आरोपियों के कब्जे से विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट DJRUM BLACK 90 बॉक्स, Gudang Garam 20 बॉक्स, ESSE सिगरेट के 10 बॉक्स कुल 120 बॉक्स जिनमे करीब 1200 से अधिक विदेशी प्रतिबंधित सिगरेट के पेकेट बरामद कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 7 एवं 20 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस के द्वारा विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments