42 विद्यार्थियों को 55 गोल्ड मेडल...
छात्राओं ने जेयू व ग्वालियर सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है : राज्यपाल
ग्वालियर| जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्राओं ने बाजी मारी है। रविवार को दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने दीक्षांत समारोह में शिरकत की है। जीवाजी के अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में 42 छात्रों को 55 गोल्ड वितरित किए गए। इनमें से 33 गोल्ड छात्राओं ने लिए हैं। समारोह में राज्यपाल पटेल ने छात्राओं की उपलब्धिक पर कहा है कि छात्राओं ने जेयू व ग्वालियर सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। मैं भी सामान्य परिवार से आता हूं, लेकिन आज राज्यपाल हूं। यदि मन में दृढ़ संकल्प हो जो कुछ भी मुश्किल नहीं।
जीवाजी यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में किया गया है। दीक्षांत समारोह में इस बार 42 विद्यार्थियों को 55 गोल्ड मेडल दिए गए हैं। इनमें से गोल्ड मेडल पाने वाली छात्राएं 33 हैं। सीधे शब्दों में कहें तो गोल्ड मेडल पर छात्राओं का राज ही रहा है। दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अध्यक्षता की और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, रेक्टर प्रो. डीएन गोस्वामी, रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र कुमार बघेल व सभी विभागाध्यक्ष शामिल हुए हैं। दीक्षांत समारोह में इस बार 55 गोल्ड मेडल दिए गए हैं। यह गोल्ड मेडल कुल 42 विद्यार्थियों के बीच बांटे गए हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिन्हें 2, 3 या 4 गोल्ड मेडल भी मिले हैं। गोल्ड मेडल पाने वाली ज्यादातर छात्राओं का कहना है कि पढ़ाई में नियमितता की वजह से उन्हें गोल्ड मेडल मिला है।
पिछले साल 2022 में 38 विद्यार्थियों को 50 गोल्ड मेडल दिए गए थे इसमें गोल्ड मेडल पाने वाली 28 छात्राएं थीं। इससे पहले 2021 के दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-19 के 38 विद्यार्थियों को 48 गोल्ड मेडल दिए गए थे, इनमें से 29 छात्राओं ने मेडल जीते थे। पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल इस साल छात्राओं को दिए जा रहे हैं। पर लगातार छात्राएं गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हो रही हैं।
0 Comments