G News 24 :कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए संघर्ष जारी है : गिरिराज किशोर

 भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा ... 

कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए संघर्ष जारी है : गिरिराज किशोर

ग्वालियर। भारत तिब्बत सहयोग मंच के मध्य क्षेत्र के संयोजक एवं पूर्व विधायक कटनी गिरिराज किशोर पोद्दार राजू भैया ने कहा है कि चीन के कब्जे में महादेव का धाम कैलाश मानसरोवर तथा तिब्बत की आजादी के लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच पिछले 24 वर्षो से कार्य कर रहा है। भारत तिब्बत सहयोग मंच की रजत जयंती समारोह अगले वर्ष मनाया जायेगा इस अवसर पर केन्द्र सरकार से कैलाश मानसरोवर तक की यात्रा के लिए कोरीडोर बनाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं श्रावण मास में मुक्ति का संकल्प लिया गया है। मंच के मध्य क्षेत्र के संयोजक गिरिराज किशोर ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने 1962 में लडाई के बाद जिस जमीन को ये कहकर छोड़ दिया था कि यहां  घास तक नहीं होती है वहीं इस पर चीन अपनी विस्तार वादी नीति के तहत कब्जा करके भारत की सीमा के पास तक आ गया है। 

उन्होंने बताया कि पांच मई 1999 में भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना की गई इसका संयोजक इन्द्रेश कुमार को बनाया गया । उन्होंने बताया कि उसी समय से संगठन देश में अभियान चलाकर लोगों को कैलाश मानसरोवर की सटीक जानकारी दे रहा है। उन्हांेने बताया कि केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हालांकि पिथोरागढ में भारत की सीमा के पास तक सडक निर्माण कर वहां से कैलाश मानसरोवर को दूर से देखने की व्यवस्था की है। उन्हांेने बताया कि अगले वर्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच के 25 वर्ष पूर्ण होने पर कैलाश मानसरोवर पर कोरीडोर बनाने के प्रयास किये जायेंगे। 

आपने ने बताया कि भारत तिब्बत सहयोग मंच 25 नवंबर से तबांग तीर्थ यात्रा भी आयोजित करेगा। इसके रजिस्ट्रशन शुरू हो गये हैं। इसके तहत गुवहाटी से शुरू होगी। जो मां कामाख्या देवी मंदिर , भगवान श्री कृयण के पौत्र अनिरूद्ध का अग्निगढ मंदिर, अरूणाचंल का प्रवेश द्वार भालू कपौंग , बोमडिला, जसवंतगढ छटे दलाईलामा जी के जन्म स्थल तवांग मठ, गुरू नानक देव की तपस्या स्थली नानक लामा जोगिंदर बाबा का मंदिर जहां पर 1962 के युद्ध में सीमित सैनिक गोला बारूद बिना राशन मुकाबला कर शहीद हुये जोगिंदर बाबा का मंदिर आदि स्थानों का भ्रमण करायेंगे। इस स्थल पर सुबह चार बजे सूर्य उदय होता है और अस्त भी शाम को चार बजे होता है। पत्रकार वार्ता में भारत तिब्बत सहयोग मंच की महिला प्रदेश संयोजक मोनिका जैन , प्रदेश मीडिया प्रभारी जया अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल आदि मौजूद थे।


Reactions

Post a Comment

0 Comments