G News 24 :सितंबर में होगी अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता !

 महापौर कप बैडमिंटन, बॉक्सिंग, महिला कुश्ती एवं टेबल टेनिस अगस्त में...

सितंबर में होगी अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता !

ग्वालियर। महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में नगर निगम के खेल विभाग की बैठक का आयोजन आज शनिवार को तरण पुष्कर कार्यालय पर किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि महापौर कप जिला स्तरीय बैडमिंटन, बॉक्सिंग, महिला कुश्ती एवं टेबल टेनिस जैसे इंडोर गेम्स का आयोजन अगस्त माह में कराया जाएगा तथा पांच दिवसीय अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 सितंबर से कराने का निर्णय लिया गया।

तरण पुष्कर में आयोजित खेल आयोजन समिति की बैठक में नगर निगम के खेल विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि देश के 10 विभिन्न राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमें उक्त प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

बैठक में स्वर्गीय श्री शिवाजी राव पवार स्मृति खेल रत्न पुरस्कार वर्ष 2023 -24 के पुरस्कार वितरण को लेकर चर्चा की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि श्री शिवाजी राव पवार स्मृति खेल रत्न पुरस्कार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही वीरांगना झलकारी बाई खेल रत्न पुरस्कार महिला खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा।

नगरीय खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर हुई  चर्चा 

बैठक में विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्ण राव दीक्षित, अपर आयुक्त श्री मुनीष सिंह सिकरवार, नोडल अधिकारी खेल एवं उपायुक्त श्री सत्यपाल सिंह चौहान, मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री संजय सिंह तोमर, सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान एवं श्री धर्मेंद्र सोनी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments