G News 24 :श्रद्धाभाव से मनाया गया पुष्टिमार्गीय परम्परानुरूप हरियाली अमावस्या उत्सव

 श्री सनातन धर्म मन्दिर में हरियाली अमावस्या उत्सव...

श्रद्धाभाव से मनाया गया पुष्टिमार्गीय परम्परानुरूप हरियाली अमावस्या उत्सव 

ग्वालियर। श्री सनातन धर्म मन्दिर में आज 16 अगस्त बुधवार को हरियाली अमावस्या उत्सव श्रद्धाभाव से उत्साह पूर्वक मनाया गया। प्रधानमंत्री महेश नीखरा एवं धर्ममंत्री ओमप्रकाश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया  पुष्टिमार्गीय परम्परानुरूप आज हरियाली अमावस्या उत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया।आज श्रावण अधिकमास पूर्णता उत्सव भी होने से मन्दिर के पट खुलने के साथ ही भक्त-श्रद्धालुओं का दर्शन एवं दान-पुण्य लाभ हेतु आना प्रारंभ हो गया। 

अधिक मास व्रत एवं स्नान करने वाले भक्त-श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान पूर्वक अपने  व्रत का उद्यापन वैदिक विधि विधान से सम्पन्न किया। इस अवसर पर मुख्य भगवान चक्रधर एवं श्री गिरिराजधरण का विशेष मनमोहक श्रृंगार हरियाली अमावस्या के अनुरूप हुआ,भगवान चक्रधर को हरी पगड़ी, हरी पोशाक धारण कराई गई, हरी पिछवाई लगाई गई। भगवान को ठाकुर जी की रसोई में निर्मित विशेष व्यंजनों का भोग  अर्पित किया गया।सन्ध्या आरती उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।भक्तों द्वारा भजन कीर्तन भी हुए। मुख्य पुजारी पण्डित रमाकांत  शास्त्री ने बताया 19 अगस्त शनिवार से ठाकुरजी का भव्य हिन्डोला उत्सव प्रारंभ होगा जो श्रावण पूर्णिमा तक चलेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments