77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज के कई बड़े ऐलान...
लाड़ली लक्ष्मी योजना लड़के और लड़की में होने वाले सामाजिक भेदभाव को मिटाने में सफल रही है : सीएम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया और संबोधित करते हुए कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। आजादी के इस महान पर्व को हम एकजुट होकर मनाएं एवं अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और भी सशक्त एवं समृध्द बनाएं। मां भारती की रक्षा एवं देश की आजादी में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि प्रणाम।
सीएम ने कहा कि मेरी बहनों एवं भाइयों, आज हम फैसला कर रहे हैं आवास प्लस में जिनके नाम नहीं हैं, उन गरीबों के लिए “मुख्यमंत्री जन आवास योजना” बनाई जाएगी।जो नाम छूट गए हैं, उनका सर्वे कर नई सूची में उन्हें जोड़ा जाएगा और उन सबको नि:शुल्क पक्का मकान देने का काम हमारी सरकार करेगी। जिन गरीब भाई-बहनों का नाम “आवास प्लस” में भी नहीं है, उनके नाम नई योजना “मुख्यमंत्री जन आवास” में जोड़कर, उन्हें नि:शुल्क पक्का मकान देने का काम हमारी सरकार करेगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने प्रदेश की 45 लाख 50 हजार से अधिक बेटियों को लखपति बना दिया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना लड़के और लड़की में होने वाले सामाजिक भेदभाव को मिटाने में सफल रही है। निरन्तर बेहतर होता लिंगानुपात इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 52% से भी अधिक घरों का मालिकाना हक़ महिलाओं को दिलाया गया है। एक ओर जल जीवन मिशन के माध्यम से लाखों बहनों को कष्ट झेलकर दूर-दूर से पानी लाने की झंझट से मुक्ति मिल रही है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए उन्हें रसोई घर में धुएं से भी मुक्ति मिली है।
0 Comments