खुलेआम हो रही है अवैध वसूली !
अवैध खनन और रेत के परिवहन पर सिस्टम चुप
ग्वालियर । अवैध खनन और रेत के परिवहन पर पूरा सिस्टम चुप है। खदानों से लेकर हाइवे तक रेत लदे वाहनों की लाइन लगी है। रेत खनन पर प्रतिबंध के बाद यह हाल है। डंपर से लेकर ट्रैक्टर ट्रालियों में किस तरह अवैध रेत का परिवहन जारी है। जिला प्रशासन और माइनिंग सड़कों से एकदम गायब हैं। पुरानी छावनी क्षेत्र में हाल और खराब हैं। यहां तो निरावली तिराहा के पास लगे एफआरवी प्वाइंट के सामने सादा कपड़ों में नौजवान रेत लदी ट्राली से पैसे लेता है और उसे जाने देता है।
इस समय रेत के खनन पर शासन की ओर से प्रतिबंध रहता है। इसी का सबसे ज्यादा फायदा इन दिनों में उठाया जाता है। शहरभर के आउटर हाइवे बेला की बावड़ी, मालवा तिराहा, ग्वालियर बायपास, सिरोल थाना के आसपास का क्षेत्र से लेकर बहोड़ापुर,पुरानी छावनी,गोल पहाड़िया ऐसे स्थानों सुबह सुबह रेत भरे वाहनों का जमावड़ा रोज लगता है। विक्की फैक्ट्री पुल के आगे लाइन से ट्रैक्टर ट्राली रेत लेकर खड़े होते हैं,जबकि यह मुख्य मार्ग है। इतने बड़े पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार जिम्मेदारों के सामने चल रहा है, यह बड़ी सांठगांठ का नतीजा ही है।
माइनिंग विभाग जिसे सबसे पहले कार्रवाई कर इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करना चाहिए, प्रशासन में एसडीएम से लेकर तहसीलदार व नायब तहसीलदार इन्हें कुछ नहीं दिख रहा है, इसके बाद इतने सारे थाने और पुलिस जो रोज कार्रवाई कर माफिया पर अंकुश लगा सकते हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं करता है,इतने सारे चेक प्वाइंट के बाद यह हालत है।
पुरानी छावनी पर निरावली तिराहा के बगल से ही सुबह एफआरवी खड़ी होती है। यहां इसी एफआरवी के सामने गुलाबी शर्ट पहने युवक ने रेत लदी ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया, रोकने पर ट्राली चालक ने ट्राली रोक दी और इसके बाद बातचीत होने लगी। इसके बाद युवक पीछे मुड़कर एफआरवी स्टाफ से कुछ बात करने लगा और फिर चालक ने रूपए निकाले और गुलाबी शर्ट पहने युवक को थमा दिए। इसके कुछ सेकंड बाद ही टैक्ट्रर ट्राली आगे बढ़ गई। यहां एफआरवी के आगे कुर्सी पर पुलिसकर्मी बैठे हुए थे। हैरानी की बात कि खुलेआम इस तरह ट्रैक्टर ट्रालियों से पैसे लिए जा रहे थे।
0 Comments