अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश ...
न्यायालयीन प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने में कदापि देरी न हो : कलेक्टर श्री सिंह
ग्वालियर। न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों में समय से जवाब प्रस्तुत करें। साथ ही पुख्ता साक्ष्यों के साथ शासन का पक्ष रखें। जवाब प्रस्तुत करने में देरी और किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में विभागीय अधिकारियों एवं जिले के सभी एसडीएम को दिए। सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हैल्पलाइन व समय-सीमा के पत्रों के निराकरण सहित सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर टी एन सिंह, जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि अगले माह 10 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शहर भ्रमण के साथ अन्य शासकीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन कार्यक्रमों से संबंधित व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजनाओं के माध्यम से घर-घर पेयजल पहुँचाने में उल्लेखनीय कार्य करने वाली कार्य एजेन्सियों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में एस के इलेक्ट्रिकल्स के प्रोपराइटर बृजेन्द्र ठाकुर, अथर्व इंफ्रा ग्वालियर के प्रोपराइटर मनीष जैन, शिवप्रताप कंस्ट्रक्शन एण्ड सर्विसेज के प्रोपराइटर रविन्द्र राजपूत व महिन्द्रा एण्ड संस के प्रोपराइटर अनिल यादव एवं उपयंत्री पीएचई आर डी एस डण्डौतिया शामिल हैं।
0 Comments