प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में...
एस.एल.आर. और डाटा विजुलाईजेशन विषय पर रिफ्रेशर कोर्स का हुआ समापन
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में आई.एस.टी.डी. ग्वालियर चेप्टर के सहयोग से 8 अगस्त 2023 से शुरू हुये पाँच दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आज 12 अगस्त 2023 को समापन हो गया। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में पाँच दिवसीय रिफ्रेशर प्रोग्राम क्वालिटेटिव ऐनालिसिस, एस.एल.आर. और डाटा विजुलाईजेशन विषय पर आयोजित किया गया। रिफ्रेशर कोर्स का मुख्य उद्देश्य क्वालिटेटिव रिसर्च का उपयोग करके रिसर्च की समझ का विकास उसकी संरचना, क्रम और व्यापक पैटर्न की समझ को विकसित करना रहा।
इस पांच दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने राष्ट्रीय रिसर्च ट्रेनर के रूप में प्रो. धवल मेहता, वीर नारमद साउथ गुजरात, विश्वविद्यालय, सूरत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समापन सत्र में डॉ. धवल मेहता ने अपने उद्बोद्न में बताया कि इस रिफ्रेशर प्रोग्राम के बाद आप सभी सभी को यह मान लेना चाहिये कि आपको क्वालिटेटिव रिसर्च सीखने की शुरूआत कर चुके है। उन्होंने बताया कि प्रेक्टिस करने से आपके रिसर्च कॉन्सेपट में और सुधार होता है, अपने आप सुधार करना एक लगातार होने वाली प्रक्रिया है। आप सभी को स्वयं में लगातार सुधार करने की आवश्यकता है। डॉ. धवल मेहता ने रिफ्रेशर प्रोग्राम में एन.वी.वो सॉफ्टवेयर, प्रिज्मा, जमोवी, आरस्टुडियो, बिबलोसाइनि, पावर बी.आई. आदि सॉफ्टवेयर के तकनीकि सत्र आयोजित कर शोधार्थियों को लाभान्वित किया।
टी.आई. कंसलटेंट रिफ्रेषर प्रोग्राम के एक ट्रेनर के रूप में मौजूद रही और रिफ्रेशर कोर्स के पहले दो दिन एसटीओ मर्लिन मैथिलि नेलसन मैडम ने क्वालिटेटिव रिसर्च, और एटलस टी आई के उपयोग एवं कोडिंग के बारे में विस्तार से बताया। इस पांच दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में रिसर्च स्कॉलर जीवाजी यूनिवर्सिटी, मनीपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी तथा प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के 100 प्रतिभागी भी शामिल रहे।
संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि यह रिफ्रेशर कोर्स के सभी प्रतिभागियों के क्वालिटेटिव रिसर्च स्किल्स को विकसित करने के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा जिससे आने वाले समय में रिसर्चर क्वालिटेटिव रिसर्च को अपनी रिसर्च तकनीक के रूप में विकसित कर सकेंगे। संस्था के उपनिदेशक प्रो. (डॉ.) तारिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रिफ्रेशर कोर्स एक माध्यम है जिससे कि रिसर्च की नई तकनीकों को सीखने के साथ ही रिसर्चर, रिसर्च से सम्बंधित जानकारियों को अपने व्यवहारिकता में लाकर कुशल निर्णय की क्षमता को विकसित कर सकते है।
इस रिफ्रेशर कोर्स की समन्वयक प्रो. (डॉ.) गरिमा माथुर ने समापन सत्र में रिफ्रेशर कोर्स की पांच दिवसीय कार्यषाला के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया रिफ्रेशर कोर्स में प्रतिदिन 4 सत्र आयोजित किये गये और कुल 20 सत्र आयोजित किये गये तथा सह-समन्वयक डॉ. अभिजीत सिंह चौहान ने समापन सत्र में सभी का आभार व्यक्त किया एवं मंच का सफल संचालन सह अध्यापिका दीपशिखा चव्हान एवं कविता राणा के द्वारा किया गया।
0 Comments