अयोध्या से ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने पहुंचे संतों को रोका...
सोहना टोल प्लाजा पर रोके जाने से नाराज़ जगद्गुरु परमहंस आचार्य आमरण अनशन बैठ गए हैं !
नूंह l विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज ब्रजमंडल यात्रा निकालने के एलान के बाद प्रशासन अलर्ट है। हालांकि जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नूंह जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। जिले की सीमाओं को सील कर गहन चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। आसपास के जिलों में भी सुरक्षा कड़ी है।
नूंह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस गुरुग्राम से नूंह मंदिर तक कई जगहों पर नाका लगाकर लोगों की जांच कर रही है। इस दौरान सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम घमरोज टोल पर बाइक सवार से लेकर कार व बसों में सवाद लोगों पर भी नजर रख रही है । यहां से पूछताछ के बाद ही लोगों को आगे जाने दिया जा रहा है। इसके बाद सोहना क्रॉस करते ही आईएमटी सोहना के पास एक टोल लगाकर दोबारा से वाहनों की जांच कर रही है। यहां पर किसी भी वहां को आगे जाने की इजाजत नहीं है, स्थनीय लोगों की आईडी जांच के बाद जाने दिया जा रहा है। पुलिस के केएमपी के पास टोल प्लाजा पर ट्रैकों के माध्यम से रोड को जाम कर दिया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है । डीएसपी सहित अन्य अधिकारी जमे हुए हैं। VHP अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि हम यात्रा निकालेंगे। हमने यात्रा में बाहर के लोगों को नहीं बुलाया। हम शांतिपूर्ण यात्रा निकाल रहे हैं। हम अपने संकल्प से पीछे नहीं हटेंगे। हालातों को देखकर फैसला लेंगे। यात्रा में बाधा न डाली जाए।
आमरण अनशन पर बैठे संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज
अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया। संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा कि मैं अयोध्या से यहां आया हूं। प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें ना तो आगे बढ़ने दे रहे हैं और ना ही हमें वापस जाने दे रहे हैं इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं। अगर वे (प्रशासन) मुझे कहीं और शिफ्ट कर देंगे तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा।हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी: ममता सिंह
हरियाणा के नूंह में वीएचपी यात्रा पर एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने कहा कि हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है...इंटरनेट सेवा निलंबित है...जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है...जो भी सोशल मीडिया के जरिए भड़काने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके अकाउंट (सोशल मीडिया) ब्लॉक कर दिए जाएंगे।
प्रशासन की कोई अनुमति नहीं :आईजी
रेवाड़ी साउथ रेंज, आईजी राजेंद्र ने नूंह में VHP यात्रा पर कहा कि प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है। कानून एवं व्यवस्था के लिए इलाके में बल की तैनाती की गई है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है...मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे आपसी समझ से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें। वहीं, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शनिवार को कहा था कि प्रशासन ने 3 से 7 सितंबर तक नूंह में होने वाली जी-20 शेरपा समूह की बैठक और 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यात्रा की अनुमति देने से इन्कार किया है।
प्रशासन ने सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी है। साथ ही, बैंक व एटीएम बूथ बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर नल्हड़ मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध से पुलिस पूछताछ करने के बाद ही जाने दे रही है। पुलिस ने यूपी, राजस्थान की सीमाओं के अलावा पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, तिजारा व भरतपुर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि कोई भी व्यक्ति धारा-144 का उल्लंघन न करे। प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा। कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से आज ब्रजमंडल यात्रा निकालने के एलान के बाद प्रशासन अलर्ट है। ब्रजमंडल की जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नूंह जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। जिले की सीमाओं को सील कर गहन चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार को सभी कस्बों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया। सभी अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। खुफिया तंत्र जिले में हो रही हर गतिविधि पर रखे हुए हैं। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की संख्या भी बढ़ा दी है। डीसी ने कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, गांवों की शांति कमेटी से अपील की गई है कि वे अफवाह न फैलने दें और लोगों को समझाकर घर पर ही रहने को कहें।
0 Comments