अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ग्वालियर की बड़ी कार्यवाही...
आबकारी द्वारा बीस लाख से अधिक की अवैध शराब में उपयोग आने वाली सामग्री नष्ट की गई
ग्वालियर। आबकारी आयुक्त, मध्यप्रदेश के आदेशानुसार अवैध शराब के विक्रय और मद्यपान के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् आज दिनांक अगस्त सोमवार को ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह तथा उपायुक्त आबकारी संभाग ग्वालियर नरेश कुमार चौबे के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला ग्वालियर संदीप शर्मा के मार्गदर्शन मेंं एवं आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनीष द्विवेदी को प्राप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक साथ ग्रामीण क्षेत्र के ठिकानों बरई, नयागांव, करही और दुबा दुबई, चमेली के चक पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान तलाशी लेने पर विभिन्न प्रकार की ( 25पाव प्लेन, 130 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, एवं 40000 किलोग्राम गुड़ लाहन बरामद कर 8 प्रकरण दर्ज किए गए। बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत बीस लाख रुपएहैं। उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 34(1),f तहत् प्रकरण पंजीबद्व किए गये।
उक्त कार्यवाही में अमीनखान , विवेक प्रकाश पटसरिया, रविशंकर यादव आबकारी मुख्य आरक्षक, शिवनन्दन शर्मा ,राजाराम वर्मा, बलवीर कटारे,मुन्ना खा , महेन्द्र सिंह गुर्जर, खेमराज मोदी आबकारी आरक्षक , संजय सिंह भदौरिया,सुनील सिंह,, पंकज शर्मा , अशोक जाटव, अशोक शर्मा भरत जाटव राजेन्द्र जोनबार, सुनील सिंह तथा एकल कुटे ,अंजु खोइया, और नव आरक्षक एवं वाहन चालक, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments