G News 24 : सहरिया परिवारों को अपर कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर भोजन, तिरपाल उपलब्ध कराया

 सहरिया परिवारों को दिये जायेंगे पट्टे ...

सहरिया परिवारों को अपर कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर भोजन, तिरपाल उपलब्ध कराया      

मुरैना। शनिवार को मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया कि तहसील बानमौर के अन्तर्गत ग्राम धनेला के समीप सहरिया परिवार के लोग वन भूमि पर अपने मकानों का निर्माण कर रहें है। कुछ लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। यह बात जिला प्रशासन के संज्ञान में आई, जिला प्रशासन ने तत्काल एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिये कि ग्राम धनेला के समीप वन भूमि का अवलोकन किया जाये और तत्काल शासकीय भूमि का सर्वे नंबर देखकर सहरिया परिवारों को शासकीय भूमि पर पट्टे दिये जायें। एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह, तहसीलदार बानमौर महेश यादव ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और शासकीय भूमि सर्वे नंबर 4052 का चयन किया। 

 रविवार को अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द ठाकुर, एसडीएम बीएस कुशवाह, तहसीलदार महेश यादव ने सहरिया परिवार के लोगों को शासकीय भूमि सर्वे नंबर 4052 का अवलोकन कराया। सहरिया परिवार के लोग सर्वे नंबर देखकर खुश हो गये। विदित है कि गत दिवस वन विभाग द्वारा अर्ध निर्माणाधीन वन विभाग की भूमि में मकान बना रहे, सहरिया परिवारों के मकान बनने से रोक दिया गया था। अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद रविवार को ग्राम धनेला पहुंचे। सहरिया परिवारों को तात्कालिक रूप से भोजन, तिरपाल सहित आवश्यक सुविधायें मौके पर उपलब्ध कराई। 

अब आदिवासी प्रशासन की इस कार्यवाही से प्रसन्न है। उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया है, कि उन्हें पट्टा प्रदान होने पर वे अपने परिवार सहित इस स्थल पर चले जाएंगे और वहीं अपना घर बनाकर स्थाई निवास करना प्रारंभ कर देंगे। ग्राम पंचायत द्वारा भी आबादी घोषित किए जाने के संबंध में एक पत्र लिखा गया है। तहसीलदार बानमौर के द्वारा इस संबंध में कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही इन सहारिया आदिवासियों को पट्टे प्रदान कर शासन की योजना के तहत आवास निर्माण के लिये राशि उपलब्ध कराने के लिए भी कार्यवाही की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments