G News 24 :मंदिरों में शिव और नागदेवता के पूजन के लिए रही भक्तों की भीड़

सावन के सोमवार को नाग पंचमी होने से अद्भुद संयोग बना... 

मंदिरों में शिव और नागदेवता के पूजन के लिए रही भक्तों की भीड़ 

ग्वालियर। सावन मास में सोमवार के व्रत और इस दिन शिव के पूजन का अलग ही महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना व उपासना से भक्त को सुख एवं समृद्धि की प्राप्ती होती है। इस बार तो सोमवार को नाग पंचमी होने से अद्भुद संयोग बन रहा है।

यही कारण है कि सोमवार सुबह से शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा थी। श्रद्धालु शिव की आराधना के साथ ही नागदेवता को भी पूज रहे थे। ऐसा माना जाता है कि सावन के सोमवार का नाग पंचमी होने पर शिव और नागदेवता के अभिषेक करने से मन को सुख मिलता है और वैभव बढ़ता है। इस अद्भुत संयोग को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन के सातवें सोमवार के दिन श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पड़ रही है। सनातन धर्म में भगवान शिव की उपासना के लिए श्रावण मास में सोमवार दिन को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। 

शिवालयों पर सुबह से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

श्रावण मास का सोमवार होने के कारण शहर के शिव मंदिरों पर भी पूजा अर्चना का दौर दिनभर चलता रहा। भक्तगण शिव मंदिरों पर बेल पत्र, मिष्ठान, दूध और दही से भगवान का शिव का अभिषेक करते दिखाई दिए।

शहर के कोटेश्वर महादेव मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के सभी शिवमंदिरों पर भक्तों की कतारें देखी गई।

सावन के सोमवार पर मंदिरों पर सुबह से भीड़ लगी थी। दुर्लभ संयोग पर शिवालय और नागदेवता के मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिए सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची। मंदिरों के प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यवस्थाएं कर रखी हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments