केंसर पहाड़िया पर झाड़ियों में घायल मिली थी मासूम ...
रात में चार वर्षीय बच्ची का अपहरण करने वाले को पुलिस ने दबोचा !
ग्वालियर। 21अगस्त की आधी रात को थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत नाका चन्द्रबदनी ग्वालियर में अपने ताऊ के साथ घर के वाहर सो रही 4 वर्षीय बच्ची का एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया और बच्ची के साथ मारपीट कर उसे केंसर पहाड़िया के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। उक्त सूचना मिलने पर थाना झांसीरोड पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान को थाना झांसीरोड पुलिस की टीमें बनाकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशनुसार सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक रशीद खान के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें बनाकर आरोपी की धरपकड़ हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवही करते हुए सीसीटीव्ही फुटेज के मुताबिक आरोपी निवासी गली नम्बर 04 शंकर चौक, नाका चन्द्रवदनी थाना झाँसी रोड जिला ग्वालियर को पकड़ने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस की दो टीमें रवाना की गयी। उक्त घटना के आरोपी को कैंसर पहाडिया की झाडियों में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा किया गया कृत्य बहुत गम्भीर किस्म का था, जिस कारण जनता में भारी आक्रोष व्याप्त था। दौराने विवेचना सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये व आसपास के क्षेत्रों में आरोपी की तलाश कर 7 घण्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया।
घटना 21.08.2023 के रात्रि को 03.30 बजे फरियादी प्रेम कुमार झा निवासी गली न. 03 नाका चन्द्रबदनी ग्वालियर ने रिपोर्ट की थी कि वह गली न. 03 नाका चन्द्रबदनी ग्वालियर में किराये से अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी तीन बच्चियाँ है, सबसे छोटी बच्ची का नाम चारू है तथा जिसकी उम्र 04 साल है। दिनांक 20/ 21.08.2023 की आधी रात्रि में घर के दरवाजे के बाहर बच्ची चारु फरियादी के बड़े भाई हीरालाल के साथ नारायण पाल के मकान पर सो रही थी एवं फरियादी व उसकी पत्नी वही पास के कुछ दूरी वाले मकान में सो रहे थे, तभी रात्रि करीबन 03.30 बजे फरियादी के भाई ने फोन करके बताया कि चारु गायब हो गई है। उसके बाद फरियादी व अन्य लोगों ने बच्ची चारू को घर एवं आसपास मौहल्ले में तलाश किया तो बच्ची नही मिली। उसके बाद फरियादी ने अपने मकान मालिक नारायण पाल के घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे देखे तो करीबन 03.00 बजे मौहल्ले में रहने वाला एक व्यक्ति फरियादी की बच्ची चारू को कन्धे में रखकर कैंसर पहाडिया वाले रास्ते पर ले जाते हुये दिखा, उसके बाद सभी लोग उक्त व्यक्ति तथा बच्ची चारु की तलाश करते हुए कैंसर पहाडिया की झाडियों के पास पहुँचे तो वहां पर बच्ची चारु अधमरी हालत में पड़ी मिली। उसके बाद फरियादी ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस मौके पर आ गई उसके बाद पुलिस ने घायल बच्ची को को इलाज हेतु जयारोग्य हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद बच्ची बोलने की हालत में आई वह बहुत डरी सहमी हुई थी ज्यादा कुछ बोल नही पा रही थी। जब घायल बच्ची से परिजनोें ने पूछा कि चोट कैसे लगी तो उसने बताया कि एक अंकल उसे उठाकर जंगल तरफ ले गये और मुझे मारने के लिये उठाकर जोर से पटका और डण्डा मारा। आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की नियत से मारपीट की जिससे बच्ची के दाहिनी आंख व सिर पर और दोनों पैरों में मूदी चोट व शरीर में जगह-जगह चोट आई है, जिसका इलाज जयारोग्य अस्पताल में भर्ती होकर चल रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झाँसी रोड जिला ग्वालियर में अपराध क्रमांक 489 /2023 धारा 363,307 भादवि इजाफा धारा 364 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनी भूमिका:- थाना प्रभारी थाना झाँसी रोड रशीद खान, उनि रामनरेश शर्मा, सउनि रामभुवन सिंह, प्र.आर. देवेन्द्र सखवार, प्र.आर. उत्तम सिंह, प्र.आर. जगदीश शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह गिल, आर. रामकेश गुर्जर व आर. संदीप सैन, आर. श्याम जाट, आर. कमल राजपूत, आर. अरविन्द खरे आर. जावेद खान की रही है।
0 Comments