G News 24 ;सफलता को कोई प्रायोजित नहीं कर सकता : प्रो.अविनाश तिवारी

जेयू डिजायर इन्क्यूवेशन सेंटर द्वारा मनाया गया विश्व उद्यमिता दिवस...

सफलता को कोई प्रायोजित नहीं कर सकता : प्रो.अविनाश तिवारी 

ग्वालियर। सफलता को कोई भी प्रायोजित नहीं कर सकता,केवल आप ही कर सकते हैं। विवि आपको बहुत सारे अवसर प्रदान करता है इसमें से एक है स्वरोजगार।अगर हमारे देश की युवा शक्ति जॉब में चली जाएगी तो रोजगार कैसे उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि आपके अंदर जो नवाचार हैं उसको हम मरने नहीं देंगे।एक छोटा सा उद्योग आपको बहुत बड़ा उद्यमी बना सकता है।यह बात जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत डिजायर इन्क्यूवेशन सेंटर द्वारा आयोजित विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.डीएन गोस्वामी,डॉ.आरके बघेल,राकेश शर्मा एवं वक्ता के रूप में रवि गुप्ता व सुशांत शर्मा उपस्थित रहे।सभी अतिथियों के सामूहिक द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इसके बाद डॉ.सुमन जैन ने स्वागत भाषण दिया।प्रो.हरेंद्र शर्मा ने छात्रों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। आजादी के अमृतकाल में हमारा लक्ष्य शून्य बीपीएल, बेरोजगारी को खत्म करना रहा।भारत का युवा भारत की सबसे बड़ी ताकत है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राकेश शर्मा ने कहा कि हमें नौकरी की मानसिकता को बदलना होगा। युवाओं को उद्यम की ओर ध्यान देना होगा।

छात्रों को पढ़ते सीखते ही कमाना सीखना चाहिए। हमें नौकरी लेने वाला नहीं देने वाला बनना है।कुछ नया करें,नया सोचें,रिस्क लेने की क्षमता रखें।वक्ता के रूप में उपस्थित रवि गुप्ता ने कहा कि छात्रों को कौशल विकास की ओर ध्यान देना चाहिए कौशल विकास से आगे बढ़ो और खुद को स्थापित करो। सुशांत शर्मा ने स्टार्टअप के तरीके बताए और छात्र छात्राओं द्वारा पूछे सवालों के जबाब दिए।कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राखी आर्य व पीयुष ने किया।डॉ.साधना श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इस अवसर पर इन्क्यूवेशन सेंटर की नोडल अधिकारी डॉ.सुमन जैन, डॉ.साधना श्रीवास्तव, प्रो.जीबीकेएस प्रसाद,प्रो.हरेंद्र शर्मा, डॉ.मनोज शर्मा,प्रो.मुकुल तेलंग, डॉ.नवनीत गरूड़, डॉ.विमलेंद्र राठौर सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments