47 लाख रुपये कीमत के जनरेटर को पुलिस ने किया जब्त...
कांग्रेस नेता के घर से मिला चोरी का जनरेटर
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले से ऐसा ही एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के बिजुरी में एक कांग्रेस नेता के घर में चोरी का जनरेटर मिला है। रीवा लोकायुक्त और पुलिस की टीम ने कांग्रेस नेता के घर से चोरी का जनरेटर बरामद किया है। नगर पालिका फिल्टर प्लांट से चोरी हुआ जनरेटर आखिर राकेश शुक्ला के घर पर कैसे पहुंच गया? क्या लोकायुक्त की टीम बिना किसी मजबूत आधार सूबूत के ही राकेश शुक्ला के घर पर दबिश दी। सीधी सी बात है बिना आग लगे धुआं नहीं उठता मतलब ये कि जनरेटर चोरी होने के बाद से ही धुआं गर्गु के घर से उठ रहा था और लोकायुक्त टीम ने देख लिया।
पूरे जिले में कांग्रेस नेता की चर्चा
बता दें कि बीते दिनों बिजुरी नगर पालिका में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है जिसमें जनरेटर सहित अन्य सामान के चोरी की पोल धीरे-धीरे अब लोकायुक्त टीम खोल रही है। साथ ही उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त कई सफेद पोश चेहरे भी बेनकाब हो रहे हैं। शनिवार को रीवा लोकायुक्त टीम और बिजुरी पुलिस ने अपनी छापा मार कार्यवाही में बिजुरी नगर पालिका फिल्टर प्लांट से चोरी गए डीजल जनरेटर को बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 6 स्थित कांग्रेस नेता पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला उर्फ गर्गु के मकान से जब्त कर लिया। इसके बाद से पूरे जिले में कांग्रेस नेता राकेश शुक्ला गर्गु की चर्चा चल रही है। लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड कौन?
इस भ्रष्टाचार चोरी में अजीबोगरीब बातें सामने आ रही हैं। नगर पालिका कह रही है कि उक्त जनरेटर 900 के.वी 47 लाख रुपये का है तो लोकायुक्त की जांच में जब्त जनरेटर 250 के.वी 17 लाख रुपये का बताया जा रहा है कि अब सच क्या है ये जांच का विषय है। जब लोकायुक्त टीम ने इतना पता लगा लिया है तो आगे भी पता कर ही लेगी कि कौन-कौन से मास्टर माइंड नेता, अधिकारी और कर्मचारियों ने इस भ्रष्टाचार में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
0 Comments