G News 24 :भाजपा अब स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को लूटेगी :मितेंद्र दर्शन सिंह

 गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को अब ...

भाजपा अब स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को लूटेगी :मितेंद्र दर्शन सिंह

ग्वालियर। ग्वालियर में पहले भी मीटर बदले गए, इसमें करोड़ों रुपए के घोटाले चर्चा में बने रहे। अब बिजली महंगी हो गई । भारतीय जनता पार्टी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को लूटने के हर हथकंडे अपना रही है। भाजपा ने भ्रष्टाचार का अब नया फंडा निकालते हुए स्मार्ट मीटर लगाने की पूरी तैयारी की है। यदि यहां स्मार्ट मीटर लग गए तो इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों में बिजली की रेट 2 से 3 गुना महंगी हो जाएगी। इसके अलावा मीटर लगाने में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार होगा । इसलिए हम सबको इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए। 

उक्त उदगार युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह ने स्मार्ट मीटर सहित जनहित के अन्य मुद्दों के खिलाफ आंदोलन के दूसरे चरण में आज बहोडापुर चौराहे से गेंडे वाली सडक तक निकाली गई यात्रा के दौरान व्यक्त किये। मितेंद्र सिंह का कहना था कि ऊर्जा मंत्री इसी विधानसभा के हैं और उन्हीं के मंत्रालय में बिजली के ट्रांसफार्मर में घोटाला हुआ, मीटर बदलने में घोटाला हुआ, पहले कहा गया कि मीटर बदलने पर बिजली की दरें सस्ती हो जाएंगी, लेकिन हुआ उल्टा।

बिजली काफी महंगी हो गई। उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नौटंकी करते हैं। लेकिन जनता के सामने अब उनकी नौटंकी बेनकाब होती जा रही है। आज की पदयात्रा में कुलदीप कौरव, सरमन राय, धनीराम खोइया, नत्थू सिंह जादौन, अनूप तिवारी, रामनरेश परमार, रमेश राजपूत, अतुल जैन, रतिराम यादव, प्रेम सिंह यादव, शाहरुख खान, भीम यादव, अरविंद पाठक, राकेश कुशवाह, रविंद्र यादव, विक्रम सिंह, संदीप दीक्षित, राहुल भदौरिया, विशाल भदौरिया, दलबीर बौहरे सहित भारी संख्या में युवा एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Reactions

Post a Comment

0 Comments