G News 24 : 5 कोच के साथ पाताल पानी से कालाकुंड के लिए चलेगी हेरिटेज ट्रेन

जल्द पटरियों पर दौड़ेगी MP की ....

 5 कोच के साथ पाताल पानी से कालाकुंड के लिए चलेगी हेरिटेज ट्रेन

पाताल पानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। यहां  हैरिटेज ट्रेन एक हफ्ते में शुरू हो जाएगी। ट्रेन को दोबारा शुरू करने के लिए रेलवे की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं ट्रेन के दोबारा शुरू होने पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि ट्रेन व यात्रियों की सेफ्टी को लेकर कुछ इश्यू थे जो क्लियर हो गए हैं। ट्रेन संभवत: एक हफ्ते में शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन पाताल पानी से कालाकुंड के लिए चलेगी। रेलवे विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेरिटेज ट्रेन को चलाने के तैयारी पूरी हो चुकी है। लेकिन मुख्यालय से अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार का नोटिफिकेशन नहीं आया है। मुख्यालय से नोटिफिकेशन आते ही ट्रेन को चलाना शुरू कर देंगे। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हेरिटेज ट्रेन के मेंटेनेंस का और पिट लाइन तैयार करने का काम पूरा हो चुका है।

ट्रेन पाताल पानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी ट्रैक पर चलेगी। इस ट्रैक पर सफर के दाैरान यात्री पाताल पानी स्टेशन, पाताल पानी वाटर फाल, वैली ब्रिज, कालाकुंड और चार टनल के रोमांच का लुत्फ उठाएंगे। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में पातालपानी-कालाकुंड के बीच हैरिटेज ट्रेन तीन विस्टाडोम C-1, C-2 और C-3 (AC चेयर-कार) कोच और दो नॉन AC D-1 और D- 2 कोच के साथ चलेगी। वहीं हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा। इसमें AC चेयर-कार का 265 रुपए, जबकि नॉन AC चेयर-कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट रह सकता हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन को शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन शुक्र, शनि और रविवार को ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बाद में पर्यटक की संख्या ज्यादा होने पर सातों दिन ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वहीं पाताल पानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी लंबे रेल रूट पर ट्रेन चलेगी। महू से पाताल पानी के बीच 5.5 किमी हिस्से में गेज परिवर्तन कार्य के कारण पुरानी लाइन हटा दी गई है। हेरिटेज ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों को पाताल पानी तक सड़क मार्ग से पहुंचना होगा। इंदौर से पाताल पानी की दूरी 32 किमी है। वहीं सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि रेलवे द्वारा ट्रेन की घोषणा करने के बाद हम इंदौर से पाताल पानी तक बस सेवा शुरू करेंगे। इसके लिए AICTSL से बात की जाएगी। वहीं पहले सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को सिटी बस चलाई जाएगी।

2018 में हुई थी शुरुआत

पाताल पानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। महू-पाताल पानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। प्रत्येक वर्ष वर्षा काल में इसका संचालन किया जा रहा था। बता दें कि यह रेलवे लाइन वर्ष 1877 में बिछाई गई थी। कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए यहां छोटी ट्रेन चालू रखी गईं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments