सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में लगा रोजगार मेला ...
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51000 से अधिक युवाओं को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में सोमवार 28 अगस्त को रोजगार मेले के 8वे चरण का आयोजन किया गया। देशभर के 45 स्थानों पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में कुल 218 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। केन्द्रीय पुलिस बलों जैसे - सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, एसएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी व असम राइफल्स में चयनित युवा इनमें शामिल हैं। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में, इस आयोजन के मुख्य अतिथि परविन्दर सिंह बैंस, अतिरिक्त महानिदेशक / निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ने युवाओं से संवाद किया व माननीय प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंस द्वारा जुड़कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
मुख्य अतिथि परविन्दर सिंह बैंस ने अपने संबोधन में युवाओं को देश की असली शक्ति बताया और चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए देश के विकास में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। देश वर्तमान में जनसंख्या को समस्या नहीं बल्कि मानव संसाधन की तरह देख रहा है। नव नियुक्त युवाओं को देश सेवा का मौका मिला है वो उसका लाभ उठाए और देश की प्रगति में योगदान दे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में नव नियुक्त युवाओं और उनके परिवारजनों को बधाई दी और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपने भीतर के विद्यार्थी को जिंदा रखकर, आगे बढ़ने के संकल्प के साथ, मिशन कर्म योगी से जुड़कर काम करते - करते अपनी योग्यता बढ़ाते हुए देश के विकास में सहायक बनना है।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने चंद्रयान - 3 मिशन की कामयाबी की भी सराहना कि और कहा की देश में विकास का अमृतकाल चल रहा है जिसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक है। माननीय प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय पुलिस बलों में नव नियुक्त युवाओं को अमृत रक्षक कहकर संबोधित किया व कहा की आप को देश और उसके नागरिकों की रक्षा करने का दायित्व सौंपा गया है। देश को विश्वास है आप सभी अपने दायित्व को सफ़लता पूर्वक निभायेगे। इस अवसर पर बी के झा, महानिरीक्षक, सयुंक्त निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ने मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधा भेंट किया। अजीत कुमार पि, डीआईजी सीएसएमटी ने मुख्य अतिथि महोदय, उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीयों व अभ्यर्थियों का अभिनंदन किया तथा बताया कि देश भर में 45 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें से 17 स्थानों पर सीमा सुरक्षा बल इसका आयोजन कर रही है।
इस अवसर पर नीलम धाकड़, नव चयनित उप निरीक्षक, सीआरपीएफ तथा रूचि कुशवाह नव चयनित कांस्टेबल बीएसएफ ने सभी अभ्यर्थियों की तरफ से मुख्य अतिथि महोदय, उपस्थिति सभी वरिष्ट अधिकारीयों और पत्रकारों का आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर मनीष चन्द्र, समादेष्टा (नोडल अधिकारी) ने मुख्य अतिथि महोदय का आभार जताया और और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर के एल साह, महानिरीक्षक, डॉ. एस पी तिवारी, महानिरीक्षक एवं बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के अन्य पदाधिकारी, नव नियुक्त युवा और उनके परिवारजन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
0 Comments