शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा...
पिकअप पलटने से 4 लोगों सहित 4 मवेशियों की चली गई जान !
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना करैरा विधानसभा के मगरौनी पुलिस थाने की है. हादसे में 4 मवेशी की भी मौत की हुई है. ये सभी मृतक पिकअप में सवार थे और मवेशियों को गाड़ी में लादकर ले जा रहे थे. इधर, गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को बरामद कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, राजस्थान के धौलपुर के पुरानी छावनी और कोटला मोहल्ले के रहने वाले नासिर कुरैशी पुत्र निजामुद्दीन कुरैशी(20), सन्नू कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी (32), समीर कुरैशी पुत्र अकील कुरैशी (22) और फरमान कुरैशी पुत्र सरीफ कुरैशी (25) की इस हादसे में मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ, जब सभी मृतक नरवर क्षेत्र से चार भैंस खरीदकर धौलपुर जा रहे थे. इस दौरान मगरौनी चौकी के इलाके के केरुआ गांव के नरवर-भितरवार मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई. हादसे में लोडिंग वाहन का पिछला हिस्सा केविन के ऊपर जा गिरा।
राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर मगरौनी चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर गांव के लोगों की मदद से घायलों को केबिन में से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया. नरवर के थाना टीआई सुमित शर्मा ने हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है.इसी के चलते वाहन में सवार चारों युवक केबिन में ही फंस गए थे. हादसे में चारों भैंसों की भी मौत हो गई. डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
0 Comments