ग्वालियर में विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ...
शहर के वार्ड-33 में एक करोड 31 लाख से अधिक के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण
ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर में विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। क्षेत्र में निर्माणाधीन एलीवेटेड रोड़ सहित अन्य बड़े-बड़े कार्यों के पूर्ण होने पर क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इस आशय के विचार ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किए। श्री तोमर शुक्रवार को विकास पर्व के तहत शहर के वार्ड-33 में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने पहुँचे थे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड-33 में एक करोड 31 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें संत रविदास नगर मुख्य मार्ग से तुलसीदास की गुफा तक सीसी रोड निर्माण, लक्ष्मण तलैया स्थित सामुदायिक भवन के पंप हाउस की मरम्मत, खल्लासीपुरा बीजासेन माता वाली गली में नाला निर्माण, डूंगरपुर तुलसीदास बाथम वाली गली, लक्ष्मण तलैया सामुदायिक भवन के पास टीन शेड निर्माण, मोनी बाबा आश्रम के पास सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन शामिल हैं। इसके साथ ही एस.एस.टी.डी. योजना के अंतर्गत 33 के व्ही हाईटेंशन लाइन को हटाने के कार्य का लोकार्पण किया।
भूमि पूजन एवं लोकार्पण के अवसर पर उन्होंने कहा कि लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में मकानो के ऊपर से हाइटेंशन लाइन हटाने का काम किया जा रहा है। यहाँ के निवासी अब अपने मकानों पर ऊपरी मंजिल भी बना सकेगें। साथ ही बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा पूरे उपनगर ग्वालियर के गली, मौहल्लों सहित मुख्य मार्गो पर गुणवत्तायुक्त पक्की सड़कें बनवाई जा रही हैं। जिससे आमजन को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण तलैया को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा।
श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म, जिनक बहनों के फार्म भर चुके हैं उनको माह की 10 तारीक को एक हजार रूपया मिल रहा है। इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार रूपये किया जाएगा। वृद्धावस्था व कल्याणी पेंशन भी एक हजार मिलेगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी वार्ड-33 में दो संजीवनी क्लीनिकों का भूमि पूजन कुछ दिन पहले हुआ है। जिनका लाभ आने वाले दिनों में क्षेत्रीय आमजन को मिलेगा।
इस अवसर परअशोक शर्मा ,अशोक कौरव , आकाश श्रीवास्तव, मोहन विटवेकर, कमलेश कौरव, कैलाश कुशवाह, पीताम्बर तोमर, चंदू सेन, शशी शर्मा, रामचरन भदौरिया व पार्षद भावना कन्नोजिया आदि सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments