कमलनाथ ने इशारों में दे दिया बड़ा संकेत...
कांग्रेस में 22 मौजूदा विधायकों के कट सकते हैं टिकट !
भोपाल। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने इशारों में कह दी बड़ी बात। कमलनाथ ने एमपी में 'टिकट बांटने' की बात भी कह दी। इसके बाद राजनीतिक हलकों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि क्या कांग्रेस ने अनधिकृत रूप से प्रत्याशी तय कर दिये हैं? कमल नाथ के ताजा बयान से तो यही लग रहा है। कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमें टिकट के दावेदारों के लिए लिस्ट जारी करने की जल्दी नहीं है। जिन्हें टिकट दिया जाना है उन्हें हमने सूचित कर दिया है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस के 95 में से 70 विधायकों को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। कमलनाथ के इस बयान से ये भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ ने इशारा दे दिया है कि किन विधायकों के टिकट कटने हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में 22 विधायकों की टिकट पर फिलहाल खतरा दिख रहा है। पूरी संभावना है कि इस बार तीन चरणों में प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। पहले चरण में उन उम्मीदवारों को घोषित किया जाएगा, जहां प्रत्याशी के नाम को लेकर विरोध नहीं हैकब तक जारी हो सकती है टिकट
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार चर्चा है कि हारी हुई सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले करेगी। जिससे प्रत्याशियों को जनसंपर्क के लिए ज्यादा समय मिल सके। हालांकि ये अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं। लेकिन अब कमलनाथ के बयान से साफ हो गया है कि कांग्रेस फिलहाल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं करेगी।
0 Comments