ट्रेजरी ऑफिस में भी की पूछताछ...
पीएचई में हुए 16 करोड़ के घोटालों के चलते क्राइम ब्रांच ने खातों को करवाया सीज
ग्वालियर।सोमवार को क्राइम ब्रांच ने पीएचई के उन खातों को सीज करवाया, जिनमें घोटाले की राशि भेजी गई थी। पीएचई में हुए 16 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने खाते सीज करने के लिए टीम ने संबंधितों बैंकों को पत्र लिखा था। साथ ही एक टीम ट्रेजरी ऑफिस भी पूछताछ करने पहुंची। राशि खातों में भेजने को लेकर कर्मचारियों से पूछताछ की गई।
एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि ट्रेजरी ऑफिस ने दो दिन में रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इसके बाद काफी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। पुलिस जांच में इस घोटाला कांड में मुख्य आरोपी के अलावा और भी एक-दो लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस संदिग्धों की भूमिका की जांच कर रही है।
दस्तावेज ले गई पीएचई की टीम: पीएचई के संधारण खंड-1 में हुए 16 करोड़ 42 लाख 13 हजार 33 रुपए के फर्जी भुगतान की जांच अभी पूरी नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ पिछले पांच दिन में फर्जी भुगतान लेने वाले 16 खातेदारों ने बैंक में 2 करोड़ 63 लाख 31 हजार 853 रुपए जमा करा दिए हैं। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अरविंद शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार को एक खाते में 11 लाख 9 हजार 230 रुपए जमा हुए है। मुख्य अभियंता आरएलएस मौर्य ने कहा कि भोपाल से आई पांच सदस्यीय टीम वापस जा चुकी है। टीम अपने साथ सारे दस्तावेज पेन ड्राइव में ले गई है।
0 Comments