G.NEWS 24 : यातायात होगा सुगम, ठेले व फुटपाथ वाले हॉकर्स जोन में होंगे शिफ्ट !

सोमवार से महाराज बाडा सहित आसपास के क्षेत्रों में चलेगी मुहिम...

यातायात होगा सुगम, ठेले व फुटपाथ वाले हॉकर्स जोन में होंगे शिफ्ट !

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए शहरभर में सडकों पर ठेले और फुटपाथों पर दुकान लगाने वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया जाएगा। प्रथम चरण में महाराज बाडा और उसके आसपास के क्षेत्रों में ठेले लगाने वाले एवं फुटपाथ घेरकर उस पर कारोबार करने वाले दुकानदारों को सोमवार से शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर निगम द्वारा पूरे शहर में यह मुहिम सोमवार से प्रारंभ की जा रही है। 

इस मुहिम में चरणबद्व तरीके से कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले व्यस्त तम सडकों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। सोमवार को इस मुहिम का प्रथम चरण महाराज बाडा, चावडी बाजार, सराफा बाजार, माधाौगंज, पिछाडू ड्योढी, रॉक्सीपुल आदि क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। सडक पर ठेले एवं फुटपाथ पर दुकान लगाकर कारोबार करने वालों के कारण यातायात प्रभावित होता है। इनके कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं फुटपाथ फ्री नहीं होने के कारण आमजनों को भी चलने में परेशानी का सामना करना पडता है। 

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया है कि हॉकर्स जोन में सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएं। इनमें बिजली, पानी, स्वच्छ शौचालय आदि शामिल हैं। जिससे यहां पर कारोबार करने वालों एवं ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। हॉकर्स जोन में एक ही स्थान पर ठेले एवं फुटपाथ कारोबारियों के आने से आमजनों को भी काफी सुविधा होगी, उन्हें एक ही स्थान पर सभी प्रकार का सामान मिल सकेगा। वहीं ठेले एवं फुटपाथ कारोबारियों का भी अधिक ग्राहक आने से कारोबार बढेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments