G.NEWS 24 : यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर मजिस्ट्रेट कोर्ट लगाकर की चालानी कार्यवाही

कार्यवाही का पहला दिन होने की वजह से जागरूकता अभियान चलाया...

यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर मजिस्ट्रेट कोर्ट लगाकर की चालानी कार्यवाही

ग्वालियर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.सी. गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के साथ मिलकर ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आज सांय 04ः30 बजे से फूलबाग एवं थाना सिरोल क्षेत्र में न्यू कलेक्ट्रेट के पास नियमों को उल्लंघन करने वाले चार पहिया वाहनों की चेकिंग हेतु मजिस्ट्रेट कोर्ट लगाकर कार्यवाही की गई। ग्वालियर शहर में चार पहिया वाहनों के खिलाफ की गई कार्यवाही में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय एवं माननीय सीजेएम सी.एस. सैय्याम स्वयं उपस्थित रहे तथा वाहनों के खिलाफ कार्यवाही हेतु 10 जेएमएफसी मजिस्ट्रेट को लगाया गया। 

यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए माननीय न्यायालय और ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) ग्वालियर ऋषिकेश मीणा उपस्थित रहें और उनके मार्गदर्शन में पुलिस जवानों द्वारा राइफल लेकर मजिस्ट्रेट चेकिंग कराई गई। मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने बताया कि कार्यवाही का पहला दिन होने की वजह से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज की चेकिंग के दौरान जिन वाहनों के दस्तावेज में थोड़ी बहुत कमी है उन्हे समझाइश दे कर छोड़ा जा रहा है। लेकिन आगे की कार्यवाही अलग-अलग स्थानों पर की कार्यवाही की जायेगी तथा यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन चालक को छोड़ा नही जाएगा।

यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ  न्यायालय और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान ऐसे चार पहिया वाहन चालक जिनके पास पूर्ण दस्तावेज नही थे या गाड़ी में हूटर लगा हुआ था या काली फिल्म चढ़ी हुई थी उन वाहनों के खिलाफ तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान ऐसे वाहन चालक जो शीट बेल्ट नही लगाए थे उन्हे भविष्य के लिये समझाइस दी गई। आने वाले दिनों में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान सभी प्रकार के वाहनों जिसमें दो पहिया, चार पहिया, स्कूल बस, ऑटो विक्रम आदि की चेकिंग की जाएगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। 

चेकिंग के दौरान वाहन चालकों द्वारा बहाने भी बनाए गए लेकिन मजिस्ट्रेट चेकिंग को देखते हुए उन्होने चुपचाप जुर्माना भर दिया। यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुगम बनाना है। उक्त कार्यवाही में जिला न्यायालय के जेएमसी, मजिस्ट्रेट, डीएसपी यातायात बैजनाथ प्रजापति, थाना प्रभारी पड़ाव प्रशांत यादव, थाना प्रभारी सिरोल गजेन्द्र धाकड़, थाना प्रभारी यातायात पश्चिम सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, थाना प्रभारी यातायात मध्य सोनम पाराशर, सूबेदार राधाबल्लभ गुर्जर तथा यातायात एवं पड़ाव व सिरोल थाने का पुलिस बल उपस्थित रहा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments