कर्नाटक में अपहरण के बाद...
जैन मुनि की हत्या कर उनके शव के टुकड़े इधर-उधर फेंके !
बेलगावी। कर्नाटक में अपहरण के बाद जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बेलगावी जिले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उनकी हत्या करने की बात कबूल कर ली है। सूत्रों के अनुसार, चिक्कोडी के आचार्य श्री 108 कामकिमारा नंदी महाराज गुरुवार को होरेकोडी में नंदी पर्वत पर जैन बसादी से लापता हो गए थे। जैन बसादी से संबंधित संपत्ति के दस्तावेज भी गायब हैं। फ़िलहाल इस घटना से बेलगाम जिले में हड़कंप मचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर उनके शव के टुकड़े इधर-उधर फेंक दिया। यह भयानक घटना चिक्कोडी इलाके में हुई, जहां जैन मुनि 108 कामकुमार नंदी जी महाराज पिछले 15 वर्षों से नंदी पर्वत आश्रम में रह रहे थे। वह आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख भी थे। गुरुवार को उनके अचानक गायब होने से उनके शिष्यों में चिंता बढ़ गई, जिसके बाद उनकी तलाश की गई, लेकिन उनका पता नहीं चला तो आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उदारे ने उसी दिन पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान शक जैन मुनि के एक परिचित पर गया, जिसे बाद उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। संदिग्ध आरोपी ने जैन मुनि की हत्या की बात कबूल कर ली। इस जघन्य कृत्य के पीछे का मकसद आर्थिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, क्योंकि आरोपी ने साधु से पैसे उधार लिए थे और उसे चुकाने में असफल रहा। कथित तौर पर जैन मुनि द्वारा धन वापस करने के बढ़ते दबाव के कारण आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण पता चल सकेगा।
0 Comments