G.NEWS 24 : बहोड़ापुर पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को कोलारस वाईपास के पास से किया बरामद

पुलिस को मौके पर केवल 274 पेटी शराब मिली...

बहोड़ापुर पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को कोलारस वाईपास के पास से किया बरामद

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 21.07.2023 को थाना बहोड़ापुर क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सोढ़ी पेट्रोल पंप के पास से 12 सौ पेटी अलग-अलग कंपनी की अंग्रेजी शराब भरकर ट्रक ग्वालियर से इटारसी के लिए रवाना हुआ था लेकिन वह नियत दिन रविवार को इटरसी नही पहुंचा तो संधू ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर जेनेन्द्र सिंह भदौरिया ने ट्रक चालक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका मोबाइल बंद मिला है।

 कंपनी मैनेजर द्वारा ट्रक की रूट पर तलाश की, लेकिन रूट पर कहीं भी उसका पता नहीं चला तो उसके द्वारा थाना बहोड़ापुर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर दिनांक 25.07.2023 को अप0क्र0 666/23 धारा 406 भादवि का मामला दर्ज कर चालक और ट्रक की तलाश शुरू कर दी। शराब से भरे ट्रक के चालक सहित गायब होने की सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा द्वारा थाना प्रभारी बहोड़ापुर को उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी ग्वालियर संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र तोमर द्वारा उक्त मामला दर्ज होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना बल की टीम को गायब हुए ट्रक की खोजबीन में लगाया गया। 

थाना बहोड़ापुर पुलिस ने उक्त मामले में शराब से भरे ट्रक व चालक की तलाश शुरू की गई तो एबी रोड शिवपुरी की तरफ स्थित टोल चेक किए गये, चेक करने पर शराब से भरा उक्त ट्रक निकलना पाया गया। पुलिस टीम को दिनांक 25.07.2023 को तलाशी के दौरान कोलारस वाई पास रोड के पास उक्त गायब हुआ ट्रक खड़ा मिला, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें रखी 12 सौ पेटी में से मौके पर इम्पीरियल ब्लू की 60 पेटी, ओकेन ग्लो की 15 पेटी, बिलेण्डर प्राईड की 39 पेटी तथा बैरल सेलेक्ट की 160 पेटी ट्रक में रखी हुई मिली जिसे बहोड़ापुर पुलिस द्वारा जप्त कर थाने लाया गया। बहोड़ापुर पुलिस द्वारा गायब ट्रक चालक व शेष शराब की तलाश की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments