प्रेमिका और दोस्त ने मिलकर मार डाला...
डबरा के कारोबारी के इकलौते बेटे की लाश के अवशेष हुए बरामद !
ग्वालियर। डबरा में सराफा बाजार के रहने वाले 24 साल के सागर शिवहरे उर्फ चिराग शिवहरे का है जो बीती 8 जुलाई से लापता था। परिजनों और रिश्तेदारों ने तलाश के लिए फेसबुक पर इसी फोटो के साथ उसकी डिटेल पोस्ट की थी, इस उम्मीद में कि शायद कोई उसके बारे में कोई जानकारी दे दे। आज दो दिन बाद आज उसकी हत्या की बात सामने आई तो घरवालों का मानो कलेजा ही फट गया। डबरा के फोम कारोबारी अनिल शिवहरे के इकलौते पुत्र सागर शिवहरे की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी। यही नहीं, हत्या के बाद कंडों में उसके शव को जलाया, और फिर उसकी अस्थियां और राख नाले में बहा दी।
हत्या में उस लड़की के शामिल होने की बात भी सामने आई है जो पिछले छह साल से सागर की दोस्त थी और दोनों ने जीवन में एकसाथ आगे बढ़ने का फैसला किया। सोमवार शाम करीब 4 बजे पुलिस ने सागर शिवहरे की लाश के जले हुए अवशेष बरामद किए। पुलिस का कहना है कि लव ट्रायंगल का मामला है। पुलिस सागर के शव के अवशेष का डीएनए टेस्ट कराएगी। सागर की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है।
पिता अनिल, मां नीलम और बहन अनमोल शिवहरे समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सागर शिवहरे अपने घर का इकलौता चिराग था, परिजनों ने उसका एक नाम चिराग भी रखा था। हाल ही में उसने ग्वालियर के आईटीएम इंजीनियरिंग कालेज से बीबीए किया था और इन दिनों डबरा में पिता के फोम कारोबार में हाथ बंटा रहा था। मृतक के चाचा दीपक शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि सागर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पार्टी करने जाने की बात कहकर घर से निकला था।
देर तक नहीं लौटा तो पिता ने शाम 6.30 बजे उसे कॉल किया, तो सागर ने एक घंटे में लौटने की बात कही। एक घंटे बाद फिर कॉल किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। शाम 7.22 बजे सागर के मोबाइल से एक घंटे में आने का मैसेज आया। इसके बाद रात करीब 8 बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। बेटे के नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और वे रात 11 बजे डबरा थाने पहुंचे। पुलिस ने सुबह तक इंतजार करने को कहा। अगले दिन भी सागर का पता नहीं चला तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सागर के मोबाइल की लोकेशन निकाली। आखिरी लोकेशन लोकेशन ग्वालियर में थाटीपुर स्थित दर्पण कॉलोनी की मिली।
0 Comments