G.NEWS 24 : देशभर में तेजी से फैल रहा है आई फ्लू संक्रमण !

संक्रमित व्यक्ति या उसके आंसुओं के संपर्क में आने से फैलता है...

देशभर में तेजी से फैल रहा है आई फ्लू संक्रमण !

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत देश भर में इस वक़्त आई फ्लू संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मॉनसून के मौसम में अक्सर आई फ्लू के मामले सामने आते हैं। इसे पिंक आई भी कहा जाता है। यह एक संक्रामक बीमारी है, जो संक्रमित व्यक्ति या उसके आंसुओं के संपर्क में आने से फैलता है। इसके अलावा यह आई कॉन्टैक्ट बनाने और संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी फैल सकता है। दिल्ली में भी इसका संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, जिससे काफी लोग खास तौर पर बच्चे काफी परेशान हो रहे हैं और दिल्ली के अस्पतालों में काफी संख्या में इसके मरीज इलाज के लिए पहुंचने लगे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में जहां काफी संख्या में आई फ्लू के मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। 

मॉनसून की बारिश और फिर बाढ़ के बाद दिल्ली में यह संक्रमण रोग काफी तेजी से फैल रहा है, जिस कारण बुराड़ी अस्पताल में पहले जहां हर दिन 20 से 30 आई फ्लू के मरीज पहुंचते थे, उनकी संख्या अब 400 के आसपास हो गयी है। वर्तमान में अस्पताल में आई फ्लू के मरीजो की लम्बी लम्बी कतार नजर आ रही है, जिनकी आंखों पर काले चश्मे लगे हुए हैं। यह आंकड़ा किस तरह तेजी से बढ़ रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज हर एक घर मे आई फ्लू से ग्रसित लोग नजर आ रहे हैं। 

इससे सबसे जल्दी बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। चूंकि यह एक संक्रामक रोग है, इसलिए जिसे भी यह हो रहा है, उसके आसपास रहने वाले ज्यादातर लोग इसकी चपेट में  आ जा रहे हैं। दिल्ली के बख्तावरपुर गाँव के एक ही गली में बच्चो और बड़ो समेत करीब 15 लोगो में आई फ्लू जैसी शिकायते नजर आई। गांव के रहने वाले आई फ्लू के मरीज रमेश ने एबीपी लाईव की टीम से बातचीत में बताया कि पहले उनकी आंखों में जलन हुई फिर आंखों में खुजली होने लगी। इसके बाद आंखों से पानी आने लगा और उनकी आंखें सूज भी गयी। इसके लिए जब उन्होंने घरेलू उपचार किया तो उनकी आंखें ओर ज्यादा लाल हो गईं और आँखो में दर्द के साथ चुभन भी होने लगी। 

उनके बाद, उनके घर मे और वही लोग इससे संक्रमित हो गए, जिसके बाद वे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। वहीं तिलक नगर के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि उनके घर मे सबसे पहले उनकी 8 साल की बेटी की आंखों में लालीपन और खुजली की समस्या उत्पन्न हुई जो बाद में सूजन और फिर आंखों से पानी-कीचड़ आने में तब्दील हो गयी। बेटी के बाद 2 साल का बेटा भी संक्रमित हो गया और फिर अब वे और उनकी पत्नी भी इसके शिकार को गए। उन्होंने बताया कि उनकी दोनों ही आंखें खून की तरह लाल हो गयी हैं, और सूजन के साथ लगातार आंखों से पानी और कीचड़ निकल रहा है। आई ड्रॉप और गुलाब जल आंखों में डालने से भी जब कोई राहत नहीं मिली तो वे इलाज के लिए अस्पताल पहूंचे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments