G.NEWS 24 : वार्ड 33, लक्ष्मण तलैया घाटी पर बनने जा रहे प्रवेश द्वार का श्रीतोमर ने किया भूमि पूजन

विभिन्न वार्डों में होगा संजीवनी क्लीनिकों का विस्तार...

 वार्ड 33, लक्ष्मण तलैया घाटी पर बनने जा रहे प्रवेश द्वार का श्रीतोमर ने किया भूमि पूजन


ग्वालियर | ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में विकास पर्व के दौरान विभिन्न वार्डों में 55 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि उपनगर ग्वालियर के प्रत्येक वार्ड की प्रत्येक गलियों में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। मेरी पहली प्राथमिकता है कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा घर के नजदीक और निशुल्क ही मिले। इसके लिए विभिन्न वार्डों में संजीवनी क्लीनिकों का विस्तार किया जा रहा है। 

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिस क्षेत्र में भी जाएगें वहां विकास कार्य होते नजर आयेगें। उन्होंने कहा कि संजीवनी क्लीनिक खुल जाने से छोटी छोटी बीमारियों के इलाज के लिये आपको दूर शासकीय अस्पतालों में या अन्य जगहों पर नहीं जाना पडेगा। संजीवनी क्लीनिक पर कई प्रकार की जांचे निशुल्क होंगी। 

इसके साथ ही कहा कि जनकताल एवं सागरताल को पर्यटन की दृष्टि से विकशित किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने वार्ड 2 के झाडू वाला मौहल्ला में 20 लाख 51 हजार की लागत से संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य तथा हीरा भूमिया मंदिर हनुमान घाटी पर 16 लाख 83 हजार रूपये की लागत से संजवीन क्लीनिक के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 

इसके साथ ही विधायक निधि  5 लाख रूपये की लागत से वार्ड 33 करौली माता मंदिर लक्ष्मण तलैया घाटी पर बनाये जा रहे लक्ष्मण तलैया गेट का भूमि पूजन किया।  भूमि पूजन में मंडल अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, पार्षद भावना कन्नोजिया सहित मोहन विडवेकर, विरजू शिवहरे, अजीत किरार, कमलेश कौरव, परशुराम गुर्जर, भानू श्रोत्रिय, लायक राजपूत सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments