कांग्रेस विधायकों और नेताओं से मांगे 10-10 लाख रुपए...
हैकर्स ने पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल किया हैक !
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का मोबाइल किसी ने हैक कर लिया गया। इतना ही नहीं मोबाइल हैक करने के बाद हैकर्स ने कमलनाथ के मोबाइल के जरिए कांग्रेस विधायकों और नेताओं से 10-10 लाख रुपए की मांग भी की है। जब विधायकों व नेताओं ने इसके बारे में कमलनाथ के द्वारा पैसे मांगे जाने के बारे में पार्टी के अधिकारियों से जानकारी मांगी तो पता चला कि कमलनाथ की ओर से किसी तरह की कोई पैसों की डिमांड नहीं की गई है जिसके बाद मोबाइल हैक होने की बात सामने आई।
मोबाइल हैकिंग के इस बड़े मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मोबाइल हैक करने वाले ने ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार, मध्य प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को फोन किया था।
0 Comments