पिछले तीन चरणो में 50,468 प्रकरणों का हो चुका है निराकरण...
छोटे-मोटे विवादों के निराकरण में महती भूमिका निभा रहा है “समाधान आपके द्वार”
ग्वालियर। जिन आपसी छोटे-मोटे विवादों के लिये आमजन को अदालतों व सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, ऐसे विवाद अब उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर की पहल पर संचालित “समाधान आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत मौके पर ही हल हो रहे हैं। समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौथे चरण के शिविर 22 जुलाई को आयोजित होंगे।
उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के अधिकार क्षेत्र के 9 जिलों अर्थात ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर एवं विदिशा जिले में यह शिविर लगेंगे। प्रशासनिक न्यायाधिपति रोहित आर्या द्वारा इन शिविरों की तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है।
उल्लेखनीय है समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पिछले तीन चरणों में कुल मिलाकर 50 हजार 468 प्रकरणों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निराकरण कराया गया है। पहले चरण में 5030, दूसरे चरण में 10624 व तीसरे चरण में 34814 प्रकरणों का समाधान हुआ। 22 जुलाई को आयोजित होने जा रहे चौथे चरण में 75 हजार प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य रखा गया है।
समाधान आपके द्वार योजना के तहत आयोजित होने वाले चौथे चरण के शिविरों के माध्यम से राजस्व, पुलिस, वन एवं विद्युत वितरण कंपनी से संबंधित प्रकरणों का निराकरण तो कराया ही जायेगा। साथ ही नगरीय निकायों के जलकर, सम्पत्तिकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों से संबंधित प्रकरण भी निराकृत किए जायेंगे।
0 Comments