कलेक्टर ने यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर सौंपी जिम्मेदारियाँ...
जिले में एक अगस्त को प्रवेश करेगी संत रविदास समरसता यात्रा
ग्वालियर। संत सिरोमणि सदगुरू रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा एक अगस्त को विकासखंड भितरवार से ग्वालियर जिले में प्रवेश करेगी। यह यात्रा जिले के डबरा व भितरवार विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से होते हुए 3 अगस्त को मोहना पहुँचेगी। यहाँ से 4 अगस्त को यह समरसता यात्रा शिवपुरी जिले में प्रवेश करेगी। इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश भर में संत रविदास जी के सामाजिक समरसता के संदेश को जन – जन तक पहुँचाया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले में सुव्यवस्थित ढंग से समरसता यात्रा के आयोजन के लिये अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार को नोडल अधिकारी और सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण एचबी शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही जिले के सभी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अग्रणी प्राचार्य को भी यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी है।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक व विकासखंड समन्वयकों को जिले में समरसता यात्रा के संयोजक व संचालन का दायित्व सौंपा गया है। ज्ञात हो प्रदेश में संत रविदास समरसता यात्रा 25 जुलाई को 5 स्थानों जावद जिला नीमच, माण्डव जिला धार, श्योपुर, बालाघाट व सिंगरौली से शुरू हुई है। विभिन्न जिलों से होती हुई यह समरसता यात्राएँ 11 अगस्त को रात्रिकाल में सागर में एकत्रित होंगीं। सभी यात्राएँ 12 अगस्त तक विभिन्न गाँवों से मिट्टी एवं प्रदेश भर की 313 नदियों से जल का सांकेतिक संग्रहण एवं जन-जागरण करते हुए सागर पहुँचेंगी। स्थान-स्थान पर जन-संवाद होंगे। सागर में 12 अगस्त 2023 को मंदिर निर्माण की स्थापना के शिलान्यास एवं वृहद स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम होगा। ग्वालियर जिले में पहुँचने वाली संत रविदास समरसता यात्रा श्योपुर जिले से आयेगी। यह यात्रा श्योपुर जिले से शुरू होकर 9 जिलों श्योपुर-मुरैना-भिण्ड-दतिया-ग्वालियर-शिवपुरी-गुना-अशोकनगर-बीना-खुरई-सागर से गुजरेगी।
यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संत 1008 श्री बालीजी मंदिर मंहत, संत श्री गुप्तेश्वर मंदिर मंहत, संत श्री रामदेव बाबा मंदिर मंहत, संत श्री देवकीनंदन पालीवाल जी, संत 1008 श्री सिरोनी हनुमानजी मंदिर महाराज, संत 1008 छिमाछमा मंदिर मंहत व्ही.के. शर्मा जी, संत रामदास जाटव, संत प्रहलाद दास, संत मुन्नालाल, संत तीश शास्त्री, संत जितेन्द्र शर्मा, संत रामलखन, संत हरिमोहन पंडित, संत मथुरा प्रसाद पुजारी, संत गंगा नंद रामशंकर पुजारी, संत सीताराम बाबा, संत रामलाल किदुआ, संत रूद्र चेतन पुरी, संत पूरनदास, संत रामलखन दास, संत राजूगिरी, संत श्री श्री 1008 परमहंस माघवानन्द, संत शिवेश गिरि, संत पंडित चेतन, संत रामगिरि, संत सियारामदास, संत शिरोमणि मल्हारगढ़ मंदिर युवराज सहित अन्य संत शामिल होंगे। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री, सासंद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे।
0 Comments