G.NEWS 24 : शासकीय भवनों में कराएँ आंगनबाड़ियों का संचालन : दुर्गेश जाटव

जिला पंचातय सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विभागों की गतिविधियों की हुई समीक्षा...

शासकीय भवनों में कराएँ आंगनबाड़ियों का संचालन : दुर्गेश जाटव

ग्वालियर। किराए के भवनों में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित न हों। जहाँ पर आंगनबा़ड़ी के भवन नहीं बन पाए हैं वहाँ नजदीक में उपलब्ध अन्य शासकीय भवनों में आंगनबाड़ी संचालित कराएँ। इसी तरह सरकारी स्कूलों में विषयवार प्रशिक्षकों की व्यवस्था करें। शिक्षकों की पदों की पूर्ति के लिये तात्कालिक रूप से अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जाएँ। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने पर बल दिया। बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में दुर्गेश जाटव की अध्यक्षता में आयोजित हुई सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष प्रियंका सतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला पंचायत के अन्य सदस्यगण और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

बैठक में महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, खनिज व पंचायत ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की समीक्षा हुई। जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश जाटव ने ग्रामीण अंचल में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुरक्षित प्रसव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा इस काम को पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दें। 

बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बरसात को ध्यान में रखकर क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों को चिन्हित करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि ऐसे भवनों में शालाएँ संचालित न हों। जहाँ मरम्मत की आवश्यकता हो वहाँ मरम्मत कराएँ और छतों से पानी की निकासी की व्यवस्था करें। साथ ही खनिज विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि रेत व पत्थर के अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकें। ग्रामीण अंचल में विभिन्न विभागों के अंतर्गत बनाए गए तालाबों से पानी के रिसाव रोकने पर भी विशेष बल दिया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments