G.NEWS 24 : मूलभूत सुविधाओं के साथ जीवन स्तर में सुधार लाने का काम कर रही है सरकार : श्री कुशवाह

विकास पर्व के तहत राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने रखी सड़कों की आधारशिला...

मूलभूत सुविधाओं के साथ जीवन स्तर में सुधार लाने का काम कर रही है सरकार : श्री कुशवाह

ग्वालियर। सरकार ने दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित मजरे-टोलों और छोटे-छोटे गाँवों को भी मिशन मोड पर मुख्य सड़कों से जोड़ने का काम किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार द्वारा जन-जन को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह विकास पर्व के तहत ग्वालियर शहर के वार्ड-63 के अंतर्गत ग्राम मऊ और मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बंजारों का पुरा उटीला में बहुप्रतीक्षित सड़कों का भूमिपूजन करने पहुँचे थे। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने विकास पर्व के तहत रविवार को ग्राम बंजारों का पुरा (उटीला) में लगभग एक करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही डाम्बरीकृत सड़क का भूमिपूजन किया। इससे पहले उन्होंने शहर के वार्ड-63 के अंतर्गत मऊ में 63 लाख 60 हजार रूपए की लागत से मूर्तरूप लेने जा रही सीमेंट कंक्रीटयुक्त सड़क की आधारशिला रखी। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय बस्तियों के निवासी मौजूद थे। सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बड़ी-बड़ी सड़कों का जाल बिछाया गया है। हमारा संकल्प है कि क्षेत्र का कोई भी गाँव मुख्य सड़क से जुड़े बिना नहीं रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उटीला के समीप स्थित भदावना धाम को क्षेत्रीय निवासियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। इससे पवित्र भदावना धाम में श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधायें मिलेंगीं। साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments