G.NEWS 24 : भारतीय दलित वर्ग संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चिंतन बैठक संपन्न

देश में दलितों पर बढ़ते हुए अन्याय अत्याचार और शोषण को लेकर...

भारतीय दलित वर्ग संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चिंतन बैठक संपन्न 

राजेंद्र भवन ट्रस्ट नई दिल्ली मैं लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के मुख्य आतिथ्य मैं संपन्न हुई बैठक के प्रारंभ में आधुनिक भारत के निर्माता दलितों के मसीहा श्रद्धेय बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माला अर्पण कर बैठक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा उन समाजसेवियों एवं दलित वर्ग संघ के पदाधिकारियों को याद किया गया जो इस दुनिया में नहीं है दलित वर्ग संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्रद्धेय बारेलाल मंडेलिया तथा अन्य नेताओं एवं समाजसेवियों को 2 मिनट का मौन धारण करके संवेदना व्यक्त कर याद किया। 

बैठक कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम संयोजक तथा दलित वर्ग संघ के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुधीर मंडेलिया ने कहा कि देश में दलितों पर बढ़ते हुए अन्याय अत्याचार और शोषण को देखते हुए अब समय आ गया है की दलित वर्ग संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय स्वर्गीय बाबू बारेलाल मंडेलिया के बाद कोई स्थाई अध्यक्ष नहीं है इसलिए उस प्रस्ताव को मानते हुए उपस्थित भारत के कोने से आए हुए सभी दलित वर्ग संघ के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने सर्व समिति से निर्णय लेते हुए आज योग्य अनुभवी कर्मठ एवं दलितों को देश की मुख्यधारा में जोड़ने के हिमायती माननीय अंशुल कुमार अभिजीत को सर्व समिति से तालियों गड़गड़ाहट एवं नारों की ध्वनि के साथ के दलित वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। देश के सभी दलितों एवं गरीबों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है बड़े हर्ष उल्लास के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुल अभिजीत को पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। इस बैठक में सभी ने देश एवं दलितों के हितार्थ के लिए अपने अपने बैठक पटल पर प्रस्ताव रखें। 

बैठक में उपस्थित मुख्य बैठक में मुख्य रूप से महेश मदुरिया ग्वालियर मध्य प्रदेश, डॉ के आर आर्य उत्तराखंड, देवकीनंदन सोन उत्तर प्रदेश, सुरेंद्र कालिंदी झारखंड, बुद्धि राम लहरी राजस्थान, देवनंदन प्रसाद कलकत्ता, रिंकू जैन दिल्ली प्रदेश,करमचंद पूनम पूर्व विधायक पानीपत हरियाणा, पदम सिंह दिल्ली प्रदेश, एस के राज्यपाल गुजरात, जवाहर भगत महाराष्ट्र , आर एन दास पश्चिम बंगाल, टी सी भारती हिमाचल प्रदेश, रवि खोवा फरीदाबाद, डालचंद छाछर उत्तराखंड, सुदर्शन राम बिहार, गंगाधर कर्नाटका, नारायण हैदराबाद आंध्र प्रदेश, डॉ अमर सिंह, गणेश रवि रामेश्वर पिपल, जे पी गिर्राज, सोहनलाल सितारा, असलम खान, लक्ष्मी नारायण, एडवोकेट तिलक राज राजोरिया, गोपीलाल भारतीय, डी एन नार्वे, गायत्री मंडलिया चेतन कुमार, रूप सिंह सोनी, विनोद आनंद, बीबी सोनी, राजरानी पूनम, दिलीप बाल्मिक, मधु चौधरी, गणेश रवि, बंगाली बाबू सोनी, श्रीराम यादव महाराष्ट्र, सुनील बागड़ी, अलू कविता, डूंगर सिंह अलीगढ़, गौरव सिंह आगरा, आदि मौजूद थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments