‘चेम्बर भवन” में आयोजित ज्वैलर्स जागरूकता कार्यक्रम...
हॉलमार्किंग होने के बाद किसी भी तरह की जिम्मेदारी व्यापारी की नहीं : MPCCI अध्यक्ष
ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) एवं भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के संयुक्त तत्वावधान में ज्वेलर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार दिनांक 11 जुलाई,2023 को दोपहर 3.00 बजे से ‘चेम्बर भवन` में किया गया। इस कार्यक्रम में बीआईएस के नोएडा ऑफिस रितुराज सिंह (ज्वाइंट डायरेक्टर एंड एससी.डी), आकर्ष दुबे (एच.ई), मोहित कुमार (एस.एस.ए.) सहित काफी संख्या में सोना-चांदी व्यवसायी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पदाधिकारियों द्बारा बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एमपीसीसीआई के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार द्बारा 1 अप्रैल 2023 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया गया है, जहां हॉलमार्क लैब स्थापित हैं। ग्वालियर में हॉलमार्क के लिए अब तीन लैब स्थापित हैं। आज आयोजित कार्यक्रम में हम भारतीय मानक ब्यूरो की हॉलमार्किंग के लिए नियमावली, लायसेंस प्रक्रिया आदि के बारे में जानेंगे।
साथ ही, आपकी जिज्ञासाओं का भी समाधान इस कार्यक्रम में होगा, ऐसी हम अपेक्षा करते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि सोना-चांदी व्यवसायियों की जिज्ञासाओं के समाधान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम उपरांत बीआईएस से संबंधित व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने के लिए चेम्बर द्बारा निरंतर प्रयास किया जायेगा। बीआईएस के ग्रेज्युएट इंजीनियर आकर्ष दुबे द्बारा भारतीय मानक ब्यूरो एवं उसकी गतिविधियों की पॉवर पॉइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। बीआईएस के साइंटिस्ट एवं ज्वाइंट डायरेक्टर रितुराज सिंह ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो का कार्य सर्वप्रथम किसी भी उत्पाद के लिए मानकों का निर्धारण करना है, उसके पश्चात् निर्धारित मानकों को पूर्ण करने वाले उत्पादों को सर्टिफिकेशन देना है। 1 अप्रैल,2023 से सरकार द्बारा हॉलमार्किग को 288 शहरों में जहां लैब स्थापित हैं, वहां अनिवार्य कर दिया गया है।
आपने बताया कि 40 लाख से कम टर्नओवर वाले व्यवसायियों पर हॉलमार्क अनिवार्य नहीं है और न ही वे हॉलमार्क ज्वेलरी का विक्रय कर सकते हैं। हॉलमार्क ज्वेलरी का विक्रय सर्टिफाइड ज्वेलर ही कर सकता है। आपने बताया कि पूर्व में हॉलमार्क के लिए बीआईएस में रजिस्ट्रेशन 3 वर्ष के लिए होता था अब यह लाइफटाइम होगा और यह रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क होता है। आपने बताया कि 2 ग्राम तक के आभूषण पर हॉलमार्क आवश्यक नहीं है। वहीं यदि आप सोने उत्पाद एक्सपोर्ट करते हैं, तो उस पर भी हॉलमार्क से छूट है। आपने हॉलमार्क के लिए रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया।
आपने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से रेण्डमली किसी भी कारोबारी के यहां डिलिवरी के लिए तैयार ज्वेलरी का निरीक्षण किया जा सकता है। आपने बताया कि जो भी अधिकारी आपके यहां निरीक्षण के लिए आये तो सर्वप्रथम आप उसका आईडी व ॲथोरिटी लेटर आवश्यक रूप से पूछें। यदि संदिग्ध व्यक्ति पाया जाये तो तुरंत इसकी सूचना भारतीय मानक ब्यूरो दें। कार्यक्रम में उपस्थित व्यवसायियों ने अपनी जिज्ञासाओं संबंधी प्रश्न भी उपस्थित अधिकारियों से किये, जिनका समाधान कार्यक्रम में किया गया। व्यापारियों ने कहा कि जिस उत्पाद का एचयूआईडी करा लिया गया है और उसे किसी अन्य व्यवसायी को विक्रय कर दिया है, तब एचयूआईडी भी उस कारोबारी के नाम पर ट्रांसफर होना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के लिए विक्रेता जिम्मेदार न हो। हॉल मार्किंग होने के बाद किसी भी तरह की जिम्मेदारी व्यापारी की नहीं होना चाहिए। व्यापारियों द्बारा हॉलमार्क के लिए जो सोना लैब पर दिया जाता है, उसकी सुरक्षा की गारंटी सरकार को देना चाहिए।
साथ ही, सेम्पल के लिए जो सोना अधिकारियों द्बारा लिया जाता है, उसकी वापिसी भी तय समय में होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। आभार कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष-पारस जैन, सोना-चांदी व्यवसाय संघ, लश्कर के अध्यक्ष-पुरूषोत्तम जैन, सर्राफा संघ ग्वालियर के अध्यक्ष-जवाहर जैन, सर्राफा एवं स्वर्णकार समिति, मुरार अध्यक्ष-सुनील गोयल, सर्राफा एवं स्वर्णकार संघ मुरार, अध्यक्ष हरिओम गांगिल, सोना-चांदी व्यवसाय संघ, जौरा अध्यक्ष-सुनील सिंघल सर्राफ, एमपीसीसीआई के कार्यकारिणी समिति सदस्य-दीपक जैन, रवि जैन, दीपेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण गर्ग (रोबिन), अभिषेक गोयल, अखिलेश गोयल, अंकुर अग्रवाल, घनश्यामदास नागवानी, कृष्णबिहारी गोयल, रोशन गाबरा, नंदकिशोर गोयल, संजय अग्रवाल सहित काफी संख्या में सोना-चांदी व्यवसायी उपस्थित रहे।
0 Comments