G.NEWS 24 : MP में चुनाव से पहले 200 से अधिक अधिकारियों के हुए तबादले

विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...

MP में चुनाव से पहले 200 से अधिक अधिकारियों के हुए तबादले

भोपाल। विधानसभा चुनाव से चार माह पहले राज्य सरकार ने 12 जिला पंचायत सीईओ को हटाया है। वहीं 25 आइएएस अधिकारियों और राज्य प्रशासनिक सेवा के 186 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। दमोह, मंडला, रतलाम, बैतूल, उज्जैन, झाबुआ और अनूपपुर जिला पंचायत सीईओ पद पर पदस्थ आइएएस अधिकारी एवं निवाड़ी, बुरहानपुर, सिवनी, देवास और नरसिंहपुर जिला पंचायत सीईओ पद पर पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को हटाया गया है। अपर आयुक्त आदिवासी विकास एवं प्रबंध संचालक मप्र अनुसूचित जनजाति वित्त विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) का तबादला कर उन्हें अपर सचिव जल संसाधन विभाग पदस्थ किया है। 

तिवारी की जगह सीईओ जिला पंचायत दमोह अजय श्रीवास्तव को पदस्थ किया गया है। कृष्ण गोपाल तिवारी के कार्यभार ग्रहण करने पर जान किंग्सली केवल सचिव जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। इसी तरह किरोड़ी लाल मीना द्वारा संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम का कार्यभार ग्रहण करने पर अभिजीत अग्रवाल केवल संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। जमुना भिड़े द्वारा अपर आयुक्त (राजस्व) इंदौर संभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर रजनी सिंह केवल अपर आयुक्त (राजस्व) इंदौर संभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

ये आइएएस अधिकारी किए गए इधर से उधर -

  • कृष्ण गोपाल तिवारी-- अपर आयुक्त मप्र आदिवासी विकास-- अपर सचिव जल संसाधन विभाग
  • अजय श्रीवास्तव -- सीईओ जिपं दमोह-- अपर आयुक्त मप्र आदिवासी विकास
  • रानी बाटड-- सीईओ जिपं मंडला --अपर आयुक्त (राजस्व) शहडोल
  • अजय देव शर्मा-- अपर कलेक्टर इंदौर-- सीईओ जिपं उज्जैन
  • जमुना भिड़े-- सीईओ जिपं रतलाम-- अपर आयुक्त (राजस्व) इंदौर संभाग
  • अर्पिता वर्मा-- अपर कलेक्टर शहडोल-- सीईओ जिपं दमोह
  • किरोड़ी लाल मीना-- अपर कलेक्टर धार-- संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्यूरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम
  • अभिषेक मिश्रा-- सीईओ जिपं बैतूल-- अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर
  • अंकिता धाकरे-- सीईओ जिपं उज्जैन-- अपर कलेक्टर भोपाल
  • अंजू अरूण कुमार -- उप सचिव मप्र शासन-- अपर कलेक्टर ग्वालियर
  • अमन वैष्णव -- सीईओ जिपं झाबुआ-- सीईओ जिपं रतलाम
  • अक्षय जैन-- अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) राजनगर छतरपुर-- सीईओ जिपं बैतूल
  • श्रेयान्स कूमट-- अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) सौंसर छिंदवाड़ा--सीईओ जिपं मंंडला
  • सृष्टि देशमुख गौड़ा-- अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) गाडरवाड़ा नरसिंहपुर-- सीईओ जिपं बुरहानपुर
  • तन्मय वशिष्ट शर्मा-- अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) बैहर बालाघाट -- सीईओ जिपं अनूपपुर
  • काजल जावला-- अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) शहपुरा डिंडौरी-- उप सचिव मप्र शासन
  • दलीप कुमार -- अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) हरसूद खंडवा-- सीईओ जिपं नरसिंहपुर
  • हिमांशु प्रजापति -- अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) जावरा रतलाम-- सीईओ जिपं देवास
  • आकाश सिंह अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) बड़नगर उज्जैन-- उप सचिव मप्र शासन
  • निधि सिंह-- अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) चंदेरी अशोकनगर-- अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल
  • पंवार नवजीवन विजय -- अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कुक्षी धार-- सीईओ जिपं सिवनी
  • डा.नागर्जुन बी गौड़ा- उप सचिव आयुष विभाग-- अपर कलेक्टर हरदा
  • सपना पंकज सोलंकी-- अपर परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग इंदौर-- अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर
  • अभय सिंह-- ओहरिया-- सीईओ जिपं अनूपपुर-- उप सचिव मप्र शासन
  • रेखा राठौर-- प्राचार्य राजस्व प्रशिक्षण शाला इंदौर-- सीईओ जिपं झाबुआ

राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 186 अधिकारियों के तबादले किए हैं। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने गुरुवार को नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं। नीलमणि अग्निहोत्री द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सतना का कार्यभार ग्रहण करने पर डिप्टी कलेक्टर सतना कमलेश कुमार पांडेय केवल क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सतना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। इनके अलावा 13 फरवरी 2023 को चन्द्रभूषण प्रसाद का संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर से संयुक्त कलेक्टर गुना किया गया तबादला आदेश संशोधित करते हुए अपर कलेक्टर मुरैना पदस्थ किया गया है। राज्य प्रशासनिक सेवा के 186 अधिकारियों की तबादला सूची नईदुनिया की वेबसाइट भी पर देखी जा सकती है।

  • त्रिभुवन नारायण त्रिपाठी-- सीईओ जिपं निवाड़ी-- अपर कलेक्टर ग्वालियर
  • रोमोनुस टोप्पो-- अपर कलेक्टर कटनी-- अपर कलेक्टर शहडोल
  • शिवगोविंद मरकाम-- अपर कलेक्टर बालाघाट -- अपर कलेक्टर उमरिया
  • द्वारिका प्रसाद बर्मन-- अपर कलेक्टर सिंगरौली-- क्षेत्रीय उपायुक्त भू-अभिलेख रीवा संभाग
  • महेन्द्र सिंह कवचे-- अपर कलेक्टर देवास-- अपर कलेक्टर उज्जैन
  • रोहन सक्सेना-- कार्यपालक संचालक मप्र औद्योगिक विकास केंद्र निगम क्षेत्रीय कार्या. इंदौर-- सीईओ जिपं निवाड़ी
  • वृंदावन सिंह--अपर कलेक्टर रायसेन-- अपर कलेक्टर सीहोर
  • मीना मसराम-- अपर कलेक्टर मंडला-- अपर कलेक्टर निवाड़ी
  • अभिषेक दुबे-- सीईओ जिपं बुरहानपुर -- अपर कलेक्टर रायसेन
  • नरोत्तम प्रसाद भार्गव-- अपर कलेक्टर मुरैना- संयुक्त आयुक्त, परिवहन मप्र ग्वालियर
  • निधि सिंह राजपूत-- सीईओ जिपं सिवनी -- अपर परीक्षा नियंत्रक मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर
  • माया अवस्थी-- अपर कलेक्टर भोपाल-- संयुक्त नियंत्रक औषधी प्रशासन मप्र भोपाल
  • एकता जायसवाल-- संयुक्त कलेक्टर उज्जैन-- क्षेत्रीय उपायुक्त-- भू-अभिलेख सागर संभाग
  • राजकुमार खत्री-- उप सचिव मप्र गृह विभाग-- अपर कलेक्टर भिंड
  • विशाल चौहान-- आयुक्त नगर निगम देवास-- अपर कलेक्टर मंदसौर
  • प्रकाश सिंह चौहान-- सीईओ जिपं देवास-- अपर कलेक्टर भोपाल
  • सुनीता खंडायत--सीईओ जिपं नरसिंहपुर -- उपायुक्त (राजस्व) ग्वालियर संभाग
  • वीर सिंह चौहान-- संयुक्त कलेक्टर बड़वानी-- अपर कलेक्टर बुरहानपुर
  • प्रवीण फुलपगारे-- अपर कलेक्टर हरदा-- अपर कलेक्टर देवास
  • जयप्रकाश सैयाम-- अपर कलेक्टर भिंड-- अपर कलेक्टर बैतूल
  • श्यामेन्द्र जायसवाल-- अपर कलेक्टर बैतूल-- उपायुक्त (राजस्व) सागर संभाग
  • डा. ब्रजेश सक्सेना-- अपर कलेक्टर सीहोर-- मुख्य महाप्रबंधक मप्र पर्यटन विकास निगम
  • राजेश राठौर --अपर कलेक्टर इंदौर-- कार्यपालक संचालक मप्र औद्योगिक केंद्र विकास निगम क्षेत्रीय कार्या. इंदौर
  • ओमप्रकाश सनोडिया-- अपर कलेक्टर छिंदवाड़ा-- अपर कलेक्टर बालाघाट
  • शैलेन्द्र सिंह -- अपर कलेक्टर सतना-- अपर कलेक्टर रीवा
  • रामप्रसाद वर्मा-- अपर कलेक्टर मंदसौर-- अपर कलेक्टर आगर मालवा
  • खेमचंद बोपचे-- अपर कलेक्टर उमरिया-- अपर कलेक्टर छिंदवाड़ा
  • शाश्वत सिंह मीणा-- अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल-- महाप्रबंधक मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल
  • नीलमणि अग्निहोत्री -- अपर कलेक्टर रीवा-- क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सतना
  • नेहा शिवहरे-- संयुक्त कलेक्टर धार-- प्राचार्य राजस्व प्रशिक्षण शाला इंदौर
  • अभिषेक गहलोत-- अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर-- जिला भू प्रबंधन अधिकारी देवास
  • रोशन राय-- संयुक्त कलेक्टर-- विदिशा-- आयुक्त नगर निगम देवास
  • चन्द्र प्रकाश पटेल-- संयुक्त कलेक्टर टीकमगढ़-- अपर कलेक्टर अनूपपुर
  • ऋषि पंवार-- संयुक्त कलेक्टर सिंगरौली-- अपर कलेक्टर सतना
  • अंजली शाह-- संयुक्त कलेक्टर विदिशा-- अपर कलेक्टर मंडला
  • साधना कमलकांत परस्ते-- संयुक्त कलेक्टर कटनी-- अपर कलेक्टर कटनी
  • सुलेखा सुदेश उइके-- संयुक्त कलेक्टर मंडला-- अपर कलेक्टर सीधी
  • देवेन्द्र कुमार सिंह --संयुक्त कलेक्टर हरदा -- अपर कलेक्टर नर्मदापुरम
  • अरविन्द कुमार झा-- संयुक्त कलेक्टर सिंगरौली-- अपर कलेक्टर सिंगरौली
  • राजेन्द्र सिंह रघुवंशी-- संयुक्त कलेक्टर आगर मालवा-- अपर कलेक्टर इंदौर
  • अश्विनी कुमार रावत-- संयुक्त कलेक्टर ग्वालियर-- अपर कलेक्टर धार
  • दिनेश चन्द्र शुक्ला-- संयुक्त कलेक्टर शिवपुरी-- उपायुक्त भू-अभिलेख आयुक्त भू अभिलेख कार्या. ग्वालियर

Reactions

Post a Comment

0 Comments