G.NEWS 24 : महापौर डाॅ. सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई MIC की बैठक

लिये अनेक गए निर्णय...

महापौर डाॅ. सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई MIC की बैठक

ग्वालियर। मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डाॅ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य अवधेश कौरव, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, नाथूराम ठेकेदार, सामान्य प्रशासन विभाग, सुरेश सिंह सोलंकी, राजस्व विभाग, सुनीता अरूणेश कुशवाह, लोक निर्माण, उद्यान विभाग, आशा सुरेन्द्र चैहान, जलकार्य तथा सीवरेज विभाग एवं अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजयराज, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में 400 अकुशल सफाई श्रमिकों को आउटसोर्स पर अनुबंधित फर्म द्वारा उपलब्ध कराये जाने व कुल 1610 आउटसोर्स श्रमिकों के व्यय की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव को आगामी बैठक के लिए स्थगित किया गया। इसके साथ ही बोटक्लब, फूलबाग स्थित मछलीघर के प्रवेश शुल्क को संशोधन करने एवं बैजाताल स्थित बोटक्लब में नवीन बोटों की दरों के निर्धारण से संबंधित निगमायुक्त के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव में दिव्यांगजनों का टिकिट निशुल्क रखने का संसोधन करते हुए प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। वहीं नगरीय निकायों द्वारा हाथ ठेला-फेरी वाले-रेहड़ी वालों पथ पर विक्रय करने वालों इत्यादि से तहबाजारी, बाजार बैठकी शुल्क को प्रतिदिन वसूली बन्द किये जाने एवं वार्षिक एवं अर्द्धवार्षिक दरें निर्धारित किये जान के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत वसूली की दर 365 रुपए प्रतिवर्ष करते हुए प्रस्ताव परिषद की ओर भेजा गया। 

बैठक में नगर पालिक निगम, ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 61 लगायत 66 के सम्पूर्ण हॅबिटेशन एवं वार्ड क्रमांक 05,25,38,59 एवं 60 के आंशिक क्षेत्र के अनकवर्ड क्षेत्र में पेयजल हेतु अमृत 2.0 के तहत कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में आयुक्त के प्रतिवेतदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान किए गए। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 1 लगायत 60 तक के वार्डों के प्रस्ताव भी शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में नवनिर्वाचित सदन के सभी सदस्यों का पारिवारिक बीमा कराये जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत पूर्व की भंति स्वीकृति प्रदान कर परिषद को भेजने के निर्देश दिए गए। वहीं मानव कुष्ठ सेवा आश्रम को दिये जा रहे अनुदान की पुष्टि के संबंध में चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान कर परिषद को भेजने का निर्णय लिया गया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments