ईओडब्ल्यू की कार्यवाही जारी...
EOW के छापे में करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला खाद्य एवं औषधि निरीक्षक
खाद्य व औषधि विभाग सागर में पदस्थ निरिक्षक अंबरीश दुबे के सागर और जबलपुर स्थित आवास पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीमों ने शुक्रवार सुबह दबिश दी। इस दौरान EOW की टीम को करोड़ों रुपये की संपत्ति, शुगर मिल सहित अन्य में निवेश के दस्तावेज, बैंक खाते व बैंक लॉकर की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। ईओडब्ल्यू डीएसपी स्वर्ण सिंह धामी ने बताया कि सागर में पदस्थ खाद्य एव औषधि विभाग सागर में निरीक्षक अंबरीश दुबे के जबलपुर और सागर स्थित आवास पर टीम ने दबिश दी है।
जबलपुर के शताब्दीपुरम में उनका तीन मंजिल मकान है। इसका मूल्य ही लगभग एक करोड़ रुपये है। शताब्दीपुर में 2400 वर्गफुट का प्लॉट, नरसिंहपुर में दो प्लॉट, नरसिंहपुर स्थित शुगर मिल में एक करोड़ रुपये का निवेश सहित अन्य निवेश संबंधी दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा दो चार पहिया वाहन, नरसिंहपुर में बैंक लॉकर तथा बैंक खाते की जानकारी मिली है। ईओडब्ल्यू की कार्यवाही जारी है। एक टीम नरसिंहपुर भेजी गई है। प्रारंभिक जांच में चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली है।
0 Comments