सेकडो पन्नो की गड़बड़ी के तथ्यों के साथ ज्ञापन पत्र सहित...
पटवारी घोटाले की जांच की मांग को लेकर लोकायुक्त ऑफिस पहुंची AAP
ग्वालियर। चर्चित मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती घोटाले पर लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही हैं ग्वालियर में आम आदमी पार्टी लगातार पटवारी भर्ती कांड का मुद्दा ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में उठा रही है अभी कुछ दिन पहले ही आप ने फूलबाग चौराहे पर बड़ा धरना दिया था अब आम आदमी पार्टी ग्वालियर ईकाई ने पटवारी भर्ती घोटाले के सेकडो पन्नो की गड़बड़ी के तथ्यों के साथ ज्ञापन पत्र सहित लोकायुक्त के नाम शिकायत लोकायुक्त एसपी को सौंपी जिसमे पटवारी भर्ती में हुई धांधली,फर्जी सर्टिफिकेट,पूर्व की लिस्ट सहित सेकडो पन्ने की शिकायत की जिसको देने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता फूलबाग से एक जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से ग्वालियर जिला इकाई के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा,प्रदेश महासचिव रोहित गुप्ता, प्रदेश महिलाविंग अध्यक्ष मनीषा सिंह तोमर,प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम,यूथ प्रदेश अध्यक्ष विक्रम लोधी लोकसभा इंचार्ज राहुल गौर, ओबीसी ग्रमीण जिला अध्यक्ष मोहन पाल ज्ञापन प्रदर्शन को शक्ति देने पहुंचे।
जिलाध्यक्ष अमित शर्मा एड ने मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश शिवराज सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हैं प्रदेश की भाजपा सरकार की मानवीय संवेदना पूरी तरह मर चुकी हैं प्रदेश के युवा रोजगार के संकट से किस पीड़ा में है दिन रात जूंझ रहे है मुख्यमंत्री जी को इससे कोई मतलब सरकार और उनके नेताओ सिर्फ भ्रष्टाचार से पैसे बनाने हैं एनआरआई कॉलेज हो या जोरा में 12 एक ही जगह एक ही सर एक ही कान की समस्या की वजह फर्जी सर्टिफिकेट की बात हो स्पष्ट रूप से पटवारी भर्ती में बड़ा घोटाला हुआ है जिसमे बीजेपी के नेता बड़े स्तर पर शामिल होगे आज आम आदमी पार्टी जिला इकाई के द्वारा पटवारी भर्ती गड़बड़ी सबंधित तध्यो के साथ मध्यप्रदेश लोकायुक्त के नाम ग्वालियर लोकायुक्त के एसपी को शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है जिसमे जल्द कार्यवाही शुरू करने की बात लोकायुक्त ऑफिस ने कही।
आज के प्रदर्शन ज्ञापन में जिलाध्यक्ष अमित शर्मा,प्रदेश महासचिव रोहित गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग मनीषा सिंह तोमर,प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम,प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग विक्रम लोधी,लोकसभा इंचार्ज राहुल गौर,बीबी जोशी,लोकसभा उपाध्यक्ष अटल शर्मा,लोकसभा सह सचिव सपन भारद्वाज,लोकसभा सह सचिव आशीष राय,लोकसभा सह सचिव यतेंद्र राठौर,ग्रामीण महिला जिलाध्यक्ष फूलकूअर जी,ममता राठौर, अमिता खंडेलवाल,ओबीसी विंग ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहन पाल, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह देहलवार,यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुशवाह,यूथ विंग प्रदेश सह सचिव भूपेन्द्र किरार,प्रदेश सह सचिव तरुण राठौर,जिला उपाध्यक्ष दीपू राजपूत,जिला उपाध्यक्ष सुनील राजपूत,मनोहर लाल साहू, मोहनीश तोमर,अहिवरन सिंह नरवरिया,नरेंद्र नरेल,बलवीर बघेल,गौरव सक्सेना,सतीश राय,विवेक जैन,संजय देहरवाल,रंजन बाजोरिया,भारत लाल आर्य,ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शाक्य,पतिराम माहोर,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पाल,अफसर खान,त्रिलोचन सिंह, जतवीर गुर्जर,सूरज मित्तल,प्रशांत माथुर,इकराम खान नहीम खान,राकेश बाथम,अर्जुन शर्मा,दीपू तोमर,परस गुर्जर,गोरी शंकर आर्य,पंकज ठाकुर,समीर खान और सेकडो कार्यकर्ता शामिल हुए।
0 Comments