G.NEWS 24 : पुलिस ने लापता बालिकाओं को 36 घण्टे के अंदर सकुशल किया दस्तयाब

‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत हुई कार्यवाही...

पुलिस ने लापता बालिकाओं को 36 घण्टे के अंदर सकुशल किया दस्तयाब

ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ग्वालियर जिले में गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलाया जा रहा है। जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर गुम बालक/बालिकाओं की पतारसी हेतु अन्य जिलों व राज्य के बाहर पुलिस टीमें भेजी जा रही है। इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व-अपराध) राजेश दंडोतिया द्वारा अपने अधीनस्त सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक मुरार विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरी. संजीव नयन शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु एक टीम गठित की गई। 

दिनांक 10.07.2023 को फरियादी राजेन्द्र जायसवार अपने पडोसी विनोद श्रीवास निवासीगण गम्भीर नर्सरी के पास हरदेव सिंह की टाल मुरार जिला ग्वालियर के साथ थाना मुरार में रिपोर्ट की गई कि मेरी नाबालिग बेटी उम्र 16 साल दिनांक 09.07.23 की दोपहर 03ः00 बजे पडोस में रहने वाली विनोद श्रीवास की बेटी उम्र 15 साल के साथ मुरार बाजार से सामान लेने की कह कर घर से गई थी। जो कि रात 08ः00 बजे तक वापस घर नही आई तो मैने उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल किया मोबाइल नम्बर बंद आया। तब मेने अपने पडोसी विनोद को इस संबंध में बताया फिर हम दोनों ने मिलकर अपने आसपास के क्षेत्र, मुरार बाजार, रिश्तेदारी में तलाश किया कोई पता नही चला। मुझे शक है कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हे बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। 

उक्त रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अप.क्र. 493/23 धारा 363 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। थाना मुरार पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान संदेहियों से पूछताछ कर एवं तकनीकी साक्ष्य का बारीकी से विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों नाबालिग बालिकायें बीना सागर रेलवे स्टेशन पर है। जिस पर से पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये बीना जीआरपी पुलिस से सम्पर्क कर लापता दोनों नाबालिग बालिकाओं को बीना रेलवे स्टेशन से अभिरक्षा में लिया गया। दोनों नाबालिग बालिकाओं से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि घर से माता पिता के द्वारा पढाई की डांट पर गुस्से में घर से भागकर ट्रेन में बैठकर बीना रेलवे स्टेशन पहुॅच गई। पुलिस टीम द्वारा दोनों नाबालिग बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर उनको वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments