ग्वालियर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर...
26 को 527 अमर बलिदानों को याद कर मनाया जायेगा कारगिल विजय दिवस
ग्वालियर। कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एव शिक्षा प्रसार संस्था के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई की शाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के माध्यम से कारगिल शहीदों को नमन किया जाएगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संस्था के सचिव विहवल सेंगर ने बताया कि महाराज बाड़ा ग्वालियर का हृदय स्थल है और वहां पर युद्ध के 527 अमर बलिदानों को याद कर सेल्यूट करना बड़े गौरव की बात है संपूर्ण ग्वालियर इस अवसर पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने महाराज बाड़े पर एकत्रित होगा।
कारगिल शहीदों को याद करने का यह सिलसिला निरंतर 23 वर्षों से चला आ रहा है । यह 24वां पुष्प ग्वालियर की जमीन से हम सभी मिलकर कारगिल शहीदों के चरणों में चढ़ाने जा रहे हैं ।26 जुलाई को सुबह 8:00 बजे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल विजय शौर्य यात्रा से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा शौर्य यात्रा के पश्चात सैन्य सलामी 8:30 बजे जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी गन ,ब्रिग्रेडियर साहब कर्नल, एनसीसी के ऑफिसर, विभिन्न स्कूलो के छात्र तथा एन सी सी के कैडिट तथा ग्वालियर नगर वासी बड़ी संख्या में कारगिल शहीदों को नमन करने महाराज बाडा पर पहुंचेगे साथ ही राजनेता एवम नगरवासियों के द्वारा कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।वही 26 जुलाई संध्या बेला 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के माध्यम से कारगिल विजय दिवस को शानदार सजाया जाएगा इस बीच शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा ।
कारगिल विजय दिवस पर देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए हमारे वीरों ने अपने जीवन राष्ट्र रक्षा में न्यौछावर किया ऐसे अमर बलिदानियों की वीर नारियों को कवि सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। संस्था द्वारा शहर के सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि कारगिल विजय दिवस पर आयोजित सैन्य सलामी एवम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं अमर शहीदों को नमन करने के लिए आयोजित महाराज बाड़े के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर कारगिल के अमर शहीदों को नमन करें।
0 Comments