G.NEWS 24 : 20 जुलाई तक जारी रहेगा समर नाइट मेला !

लाइट कटने के बाद अब जनरेटर से बिजली लेंगे मेला दुकानदार व झूलवाले...

20 जुलाई तक जारी रहेगा समर नाइट मेला !

ग्वालियर। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में चल रहे समर नाइट मेला की बीती मध्य रात्रि अचानक लाइट काट दिए जाने से अधबीच मेला में असमंजश व गहरे संकट में फंसे मेला व्यापारियों को आंशिक राहत मिली है। 

मेला प्राधिकरण के चेयरमेन एवं प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से आज जब मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं अन्य मेला सहयोगियों ने फोन पर चर्चा कर मेला की निर्धारित समयावधि के बीच ही लाइट काट दिए जाने पर अपने रोष व चिंता से अवगत कराया तो मंत्री श्री सखलेचा ने मेला दुकानदारों की समस्या को सहानुभूतिपूर्ण ढंग से सुना एवं कहा कि तकनीकी व प्रशासनिक कारणों से समर नाइट मेला की लाइट का फिल्हाल दोबारा जुड़ना तो मुश्किल है लेकिन समर नाइट मेला २० जुलाई तक निर्विधन जारी रहेगा और इस अवधि तक मेला के दुकानदार निजी तौर पर जनरेटर का इस्तेमाल कर अपनी दुकानों व झूलों को जारी रख सकते हैं। 

२० जुलाई तक मेला दुकानदारों को बेदखल नहीं किया जाएगा और न ही उनके व्यवसाय में मेला प्राधिकरण द्वारा कोई व्यवधान डाला जाएगा। मंत्री श्री सख्लेचा के इस आश्वासन पर मेला व्यापारी संघ ने संतोष व शुक्रिया जताया है। मेला व्यापारी संघ ने मेला सचिव एन एल श्रीवास्तव को भी ज्ञापन देकर अपनी आवाज को वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया था। 

मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, कल्ली पंडित, सुरेश हिरयानी, बब्बन सेंगर, अनुज सिंह आदि मेला व्यापारियों ने बताया कि समर नाइट मेला का आयोजन २० जुलाई तक जारी रखा जाएगा, चूंकि मेला दुकानदारों से एक माह का किराया जमा कराया गया है एवं मेला में फायर ब्रिगेड १९ जून को ही आई है एवं पुलिस सुरक्षा भी १९ जून से ही शुरू हुई है, इसलिए समर नाइट मेला की समयावधि का आरंभ २० जून से ही मानकर चला जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments