G News 24 : ग्वालियर-टेकनपुर के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं पाकिस्तान भागी अंजू के परिजन

 MP पाकिस्तान पहुंची अंजू की कहानी में नया मोड़...

ग्वालियर-टेकनपुर के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं पाकिस्तान भागी अंजू के परिजन 

ग्वालियर। पाकिस्तान की सीमा हैदर के चार बच्चाें के साथ भारत आकर सचिन मीणा से शादी करने का मामला अभी चल ही रहा था कि अब भारत की अंजू के पाकिस्तान पहुंचकर संभवतः किसी मुस्लिम से निकाह करने का मामला सामने आ रहा है। खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में जुटी है इस बीच अंजू का ग्वालियर कनेक्शन भी सामने आया है।अंजू का मायका ग्वालियर में है ।

ग्वालियर से शादी के बाद भिवाड़ी गई

पता चला कि ग्वालियर से ही उसकी शादी अरविंद से हुई थी और वह भिवाड़ी उसके साथ आ गई थी। अंजू के पिता गया प्रसाद टेकनपुर स्थित बोना गांव में रहते हैं। बोना गांव ग्वालियर जिले के आंतरी थाना क्षेत्र में आता है ।

मीडिया ने ढूंढा अंजू का घर

उंसके ग्वालियर कनेक्शन का पता चलते ही मीडिया ने उसके घर का पता ढूंढकर उंसके पिता गया प्रसाद थॉमस से मिला। अंजू के पाकिस्तान जाने पर जब पत्रकार उनसे मिलने पहुंचे तो उनका दावा है कि उनकी लड़की कुछ सनकी टाइप की है इसलिए 20 साल पहले अंजू की शादी के बाद से उन्होंने अंजू से ज्यादा संबंध नहीं रखे हैं ।उनकी पत्नी जरूर फरीदाबाद में अंजू के बच्चों के साथ है ।

पिता बोले गलत कदम उठाया

आपको बता दें अंजू का विवाह राजस्थान के व्यवहारी के रहने वाले अरविंद मीणा से हुआ था अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची है उसके इस कदम पर पिता का कहना है कि अंजू ने गलत कदम उठाया है । हालांकि जिस नसरुल्लाह के लिए अंजू पाकिस्तान गई है उसके संबंध में उसके पिता को भी कोई जानकारी नहीं है। बताया गया है कि अंजू ने शादी के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था।जिस तरह से अंजू के ग्वालियर होने की बात सामने आई हैं। उसके बाद ग्वालियर पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं।

जालौर में गुजरा है अंजू का ज्यादातर वक्त

अंजू के पिता बताते हैं कि अंजू का ज्यादातर बचपन अपने ननिहाल जालौर में गुजरा है उस की चार बहनें और एक भाई भी है लेकिन अंजू की सनक के कारण मायके पक्ष के लोगों ने अंजू से दूरी बना रखी है जिसके कारण 1 दिन पहले ही उन्हें अंजू के पाकिस्तान जाने का पता लगा है लेकिन पिता का कहना है अंजू का नेचर ठीक है और वह किसी लड़के के जाल में नहीं फंसेगी बाकी अंजू कैसे पाकिस्तान पहुंची इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments