प्रियंका गांधी की सभा की तैयारियों की बैठक लेने आये,राहुल भैया का नरेंद्र तोमर को जवाब ...
ग्वालियर चंबल हम हमेशा से कांग्रेस का पुश्तैनी गढ रहा है और आगे भी रहेगा :अजय सिंह
ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर में है विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे उनकी आम सभा की तैयारियों की जिम्मेवारी संभाल रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल भैया आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे और यहां ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित एक निजी गार्डन में प्रियंका गांधी की सभा की तैयारियों को लेकर बुलाई गई । इसमें उन्होंने सभा मे सभी से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति के उस दावे पर जिसमे उन्होंने बहुमत से सत्ता में वापिसी का दावा किया था,कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने और बीजेपी को करारी हार देने का मानस जनता बना चुकी है।
ग्वालियर। प्रियंका गांधी की आम सभा के लिए तैयारियों को लेकर बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए अजय सिंह ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई है और उनका मनोबल बढ़ाया गया है। ग्वालियर चंबल अंचल के लोग प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए तैयार हैं और प्रियंका गांधी की यहां ऐतिहासिक सभा देखने को मिलेगी. भारतीय जनता पार्टी को गलतफहमी थी कि यह उनका गढ है । ग्वालियर चंबल हम हमेशा से कांग्रेस का पुश्तैनी गढ रहा है और आगे भी रहेगा. प्रियंका गांधी की आम सभा के लिए तैयारियों को लेकर यह बैठक चुनाव से पहले सबकी सहभागिता होना जरूरी है अंचल भर के साथ यहां ग्वालियर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं.
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश चुनाव प्रबंधन की जिम्मेवारी नरेंद्र सिंह तोमर को शो पर जाने पर अजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि उनको जो जिम्मेवारी दी गई है उसमें देरी हो गई है 2018 में कांग्रेस को यहां 26 सीटें मिली थी अबकी बार भी उससे एक भी सीट कम नहीं होगी बल्कि सीटें बढ़ेगी । मध्यप्रदेश में इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और बड़े बहुमत से बनेगी।
0 Comments